सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को रद कर दिया
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश एसटीएस को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में धांधली की सूचना मिलने पर सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को रद कर दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य और भर्ती प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से भर्ती परीक्षा रद करने का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज ने बीती अप्रैल महीने महीने में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा 16 व 17 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद से ही इसमें धांधली की शिकायत मिलने लगी थी। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को निरस्त कर बड़ा फैसला लिया है। माना जा रहा है कि अभ्यर्थियों के हित में परीक्षा कैंसिल की गई है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को परीक्षा में धांधली का इनपुट मिला था। एसटीएफ को जांच में सॉल्वर गैंग की मिलीभगत के साथ ही धन वसूली के सबूत मिले थे। इस मामले में महबूब अली, वैभव पाल व विशाल पाल की गिरफ्तारी भी की गई थी।
परीक्षा की शुचिता भंग होने के स्पष्ट संकेत मिलते ही सरकार ने इसको रद कर दिया है। माना जा रहा है कि अब पूर्णतः निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नई परीक्षा होगी। भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है। असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा रद होने से अभ्यर्थियों में राहत है। |
|