डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। बरजुल्ला स्थित बुलबुल बाग इलाके में लगी भीषण आग ने काफी तबाही मचाई है। आग की लपटें में कई दुकानें जलकर राख हो गईं। आग लगने के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो खौफनाक मंजर बता रही हैं। करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गईं।
बता दें कि आग एक कबाड़खाने से भड़की थी, देखते ही देखते पूरे इलाके को आगोश में ले लिया। आसपास की दुकानें इसकी जद में आ गईं। आग बुझाने के प्रयास में दो दमकलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कबाड़खाने में में गाड़ियां और दूसरा फेंका हुआ सामान रखा था। इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता, वहां मौजूद फोम, थिनर और पेंट जैसी ज्वलनशील चीजों ने उसे और भड़काया। देखते ही देखते आग आसपास के दुकानों में भी फैल गई।
मौके पर मौजूद अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई। प्रयास किया गया कि आग किसी भी तरह से रिहायशी इमारतों तक न पहुंचे। आग बुझाने के प्रयास में हमारे दो फायरमैन फैयाज अहमद और मोहम्मद इमरान भी जख्मी हुए हैं।