deltin33 • The day before yesterday 20:26 • views 158
पंजाब यूनिवर्सिटी के सरकारी आवास में युवक ने फंदा लगाकर दी जान।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) परिसर में स्थित सरकारी आवास में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। एमटेक पास भाई को फंदे पर लटका देख बहन होश खो बैठी।
29 वर्षीय आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
आकाश पंजाब विश्वविद्यालय कैंपस के भीतर बने सरकारी मकानों में अपनी मां के साथ रहता था। उसकी मां पीयू में सरकारी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। आकाश ने एमटेक की पढ़ाई की थी और पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रहा था।
बुधवार शाम को जब घर में वह अकेला था, तभी उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद उसकी बहन ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में पहुंचने पर उसने आकाश को फंदे से लटका देखा, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया गया। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। |
|