LHC0088 • The day before yesterday 21:56 • views 585
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) भर्ती परीक्षा-2025 पूरी तरह निष्पक्ष, नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से कराने की तैयारी शुरू कर दी है। कुल 7466 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 17, 18, 24 और 25 जनवरी होगी। इसमें कुल 12,36,239 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बुधवार को कमिश्नर, डीएम व पुलिस कप्तान के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर टीजीटी भर्ती परीक्षा में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहें और जिला व आयोग के स्तर पर बने कंट्रोल रूम से सीधी निगरानी की जाए। एसटीएफ और एलआइयू को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने सभी केंद्रों पर स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने व अभ्यर्थियों की दो-बार जामा तलाशी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को अनुचित सामग्री के साथ प्रवेश नहीं दिया जाए। सही अभ्यर्थी, सही प्रश्नपत्र और सही समय तीनों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में यह भी बताया गया कि 15 विषयों में से छह विषयों की परीक्षा दिसंबर में कराई जा चुकी है।
गोआश्रय स्थलों की समीक्षा में मुख्य सचिव ने शेष सभी गौशालाओं को सीसीटीवी कैमरा लगाने और जिला स्तर पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर गोशालाओं से टैग करने और हरे चारे के उत्पादन पर भी बल दिया।
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्य सचिव ने होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट पालिसी के तहत लंबित प्रस्तावों के निस्तारण के लिए 14 से 30 जनवरी तक विशेष अभियान चलाने के लिए कहा है। इस दौरान परीक्षण कर स्वीकृति व प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे, साथ ही पालिसी के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया जाएगा।
मुख्य सचिव ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कुक्कुट विकास नीति, बकरी, सूकर और भेड़ पालन योजनाओं में अधिक पात्र लाभार्थियों के चयन तथा लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के लिए भी कहा है। नंद बाबा दुग्ध मिशन और दुग्ध समितियों के सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने पर भी जोर दिया।
जनगणना-2027 की तैयारी के तहत सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति गठित करने के निर्देश दिए। कहा कि मई-जून में आवास जनगणना का क्षेत्रीय कार्य कराया जाएगा। बैठक में निदेशक जनगणना शीतल वर्मा ने कार्ययोजना पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी दिया। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। |
|