search

नोएडा एयरपोर्ट संचालन से पहले यात्रियों की सुरक्षा होगी और मजबूत, यमुना एक्सप्रेसवे पर बनेंगी अस्थाई पुलिस चौकियां

cy520520 The day before yesterday 05:27 views 644
  

दिल्ली मुंबई लिंक एक्सप्रेसवे के यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के इसी स्थान पर स्थापित होगी अस्थाई पुलिस चौकी। जागरण आर्काइव



मनोज कुमार शर्मा, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पहले यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर कमिश्नरेट पुलिस खास ध्यान दे रहा है। रात में एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक अस्थाई चौकी बनाई जाएगी।

इस चौकी पर दो सिपाही और एक सब इंस्पेक्टर की तैनाती होगी। बाद में इन चौकियों को स्थाई रूप से एक्सप्रेसवे के नजदीक (नीचे की ओर) बनाया जाएगा। जिससे एयरपोर्ट आने जाने वाले दिल्ली एनसीआर के अलावा विदेशी मेहमानों को पुख्ता सुरक्षा मिल सकेगी। पुलिस चौकियों के बीच में लगातार पीसीआर भी राउंड करती रहेगी। इसकी भी अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।
इसी माह एयरोड्रम लाइसेंस जारी होने की संभावना

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है बीसीएएस की तरफ से सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलते ही इसी माह एयरोड्रम लाइसेंस जारी होने की प्रबल संभावनाएं है।

एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के साथ ही एयरपोर्ट का शुभारंभ हो जाएगा। एयरपोर्ट के संचालन से पहले सभी विभाग अपनी तैयारियां कर रहे है उसी क्रम सबसे अहम यात्रियों की सुरक्षा है। इसके लिए गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है।
इन क्षेत्रों में स्थापित की जा रही अस्थाई चौकी

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट से लेकर एयरपोर्ट तक आस पास आबादी क्षेत्र नहीं है। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर खुला क्षेत्र है। रात में एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों से किसी तरह की आपराधिक वारदात की आशंका को समाप्त करने के लिए अस्थाई पुलिस चौकी बनाने का निर्णय लिया गया है।

एक्सप्रेसवे ईकोटेक फर्स्ट, दनकौर, रबूपुरा व जेवर कोतवाली क्षेत्र से गुजरता है इन सभी कोतवाली क्षेत्र में अस्थाई चौकी स्थापित की जा रही है। इन अस्थाई चौकियों की स्थापना एयरपोर्ट संचालन से पहले कर ली जाएगी। बाद में एक्सप्रेसवे के नीचे जमीन उपलब्ध होने पर भवन निर्माण कर इन्हें चौकियों को स्थाई चौकियों में बदल दिया जाएगा।

वर्तमान में इन चौकियों में दो कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी। बाद में जरूरत के हिसाब से पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। एक से दूसरी पुलिस चौकी के बीच पुलिस की पीसीआर वैन लगातार भ्रमणशील रहें।गी उसके लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है।
अंग्रेजी बोलने में निपुण पुलिसकर्मियों को मिलेगी प्राथमिकता

यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा, मथुरा के अलावा अयोध्या, वाराणसी और लखनऊ व प्रयागराज तक देश के अलावा विदेशी महमान यात्रा करते हैं। एयरपोर्ट संचालन के बाद हाईप्रोफाइल लोगों का आवागमन और भी बढ़ जाएगा।

एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली एनसीआर के शहरों तक कमिश्नरेट क्षेत्र में यात्रियों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का अहसास होगा। विदेशी यात्रियों की परेशानी को तुरंत समझने और उनसे वार्तालाप के लिए फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वालों पुलिस कर्मियों को चौकियों पर तैनाती दी जाएगी।


यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रत्येक कोतवाली क्षेत्र में एक अस्थाई चौकी की स्थापना की जा रही है। कमिश्नरेट पुलिस की प्राथमिकता है कि सभी यात्रियों को बेहतर सुरक्षा और आपातकाल में तुरंत मदद उपलब्ध हो सके। इसी को देखते हुए व्यवस्थाएं की जा रही हैं।


-

सुधीर कुमार एडीसीपी ग्रेटर नोएडा
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145806

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com