हिमाचल प्रदेश में फर्जी डिग्री का मामला सामने आया है। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित वल्लभ कॉलेज में फर्जी दस्तावेजों के सहारे बीएड में दाखिला लेने का मामला सामने आया है। बल्ह के रहने वाले युवक ने वल्लभ कॉलेज की बीएससी की फर्जी डिग्री और दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवा दिए। जांच के दौरान कालेज प्रशासन ने मामला पकड़ा और अब थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई है।
बीएड दाखिला प्रक्रिया में आया पकड़ में
वल्लभ कालेज मंडी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएड कालेज की दाखिला प्रक्रिया चली है। मैनेजमेंट कोटे के तहत दाखिल के लिए साहिल निवासी गांव भलवाणी गलमा तहसील बल्ह ने आवेदन किया था।
आवेदन के साथ उसने बीएससी मेडिकल तृतीय वर्ष की 2025 की एक अंकतालिका जमा की थी। आवेदन पत्र पर उसने अपना मोबाइल फोन नंबर लिखा था। जब कालेज प्रशासन ने दाखिला प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए उसे कॉल की तो उसने फोन नहीं उठाया।
रिकॉर्ड खंगाला तो कॉलेज में नहीं मिली कोई जानकारी
जब उसका अन्य नंबर देखने के लिए उसके दस्तावेजों के आधार पर रिकॉर्ड खंगाला गया तो वल्लभ कॉलेज के रिकार्ड में उसकी कोई जानकारी नहीं मिली यानी उसने कभी भी कालेज में बीएससी में दाखिला लिया ही नहीं था
फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे दाखिला लेने की कोशिश
सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने यह जानकारी कॉलेज से मांगी कि साहिल को विश्वविद्यालय की ओर से कोई अंकतालिका जारी तो नहीं की गई। वहां भी साहिल का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। ऐसे में अब कॉलेज प्रशासन को यह पता चला कि फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे धोखाधड़ी से दाखिला लेने की कोशिश की गई।
पुलिस ने रिकॉर्ड कब्जे में लिया
पुलिस ने मामला दर्ज कर कालेज प्रशासन से जमा करवाया रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। अब आरोपित को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
कॉलेज प्रशासन पहुंचा पुलिस के पास
उधर, कार्यकारी प्राचार्य गोपाल गुलेरिया ने कहा कि मामला सामने आते ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: फर्जी IRDP सर्टिफिकेट से पा ली JE की नौकरी, विजिलेंस ने शुरू की जांच; माता-पिता रहे हैं सरकारी कर्मचारी
यह भी पढ़ें: हिमाचल पंचायत चुनाव पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, प्रदेश सरकार के जवाब दायर करने के बाद फैसला रखा सुरक्षित |
|