मकर संक्रांति पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही मकर संक्रांति का त्योहार भी आने वाला है। इसे लेकर भारतीय रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। इस त्योहार के मौके पर दक्षिण मध्य रेलवे ने 150 स्पेशल ट्रेनें चलाने की जानकारी दी है।
दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए श्रीधर ने बताया कि \“आगामी संक्रांति त्योहार को देखते हुए, दक्षिण मध्य रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। अब तक लगभग 150 विशेष ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है। ये ट्रेनें मुख्य रूप से दोनों तेलुगु राज्यों के लिए हैं।
तिरुपति और शिरडी के लिए भी स्पेशल ट्रेन
रेलवे के अधिकारी ए श्रीधर ने एएनआई से बात करते हुए आगे बताया कि \“भारत के उत्तर, पूर्व और दक्षिण भागों के लिए भी ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। तिरुपति और शिरड को जोड़ने वाली विशेष ट्रेनें भी हैं। त्योहारों के मौसम के लिए लगभग 600 से अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं।\“
#WATCH | Hyderabad, Telangana | South Central Railway CPRO A Sridhar says, “In view of the coming Sankranti festival, South Central Railway has announced many special trains... We have announced around 150 special trains so far... These trains primarily serve both Telugu states.… pic.twitter.com/2ffQrP1ggq— ANI (@ANI) January 8, 2026
यह भी पढ़ें- Indian Railways News: रात में गोरखपुर पहुंच रही सुबह वाली गोरखधाम, यात्री परेशान
यह भी पढ़ें- रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन बाधित, कई ट्रेनों का बदला रूट; अब मेसरा से चलेगी राजधानी एक्सप्रेस |