search

एंजल वन करेगी स्टॉक स्प्लिट! डिविडेंड का भी हो सकता है एलान; आज शेयर पर रखें नजर

LHC0088 Yesterday 08:26 views 852
  

एंजल वन कर सकती है स्टॉक स्प्लिट



नई दिल्ली। एंजल वन का शेयर आज 8 जनवरी को फोकस में रहेगा, क्योंकि कंपनी का बोर्ड अपने इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन पर विचार करने जा रहा है। कंपनी ने एक रिलीज में कहा, “कंपनी की बोर्ड मीटिंग 15 जनवरी, 2026 को होगी, जिसमें मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन/स्प्लिट करके कंपनी की शेयर कैपिटल में बदलाव का प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव में वे शेयर होंगे, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है और जो पूरी तरह से पेड-अप हैं।
डिविडेंड का भी होगा एलान

15 जनवरी की बैठक में कंपनी का बोर्ड फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा। उसी मीटिंग में, कंपनी का बोर्ड 31 दिसंबर, 2025 को खत्म हुई तिमाही के लिए अनऑडिटेड फाइनेंशियल नतीजों (लिमिटेड रिव्यू के साथ) पर विचार करेगा।
कैसा रहा तिमाही परफॉर्मेंस?

एंजल वन लिमिटेड ने Q3FY26 के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है, जिसमें मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस देखने को मिली। कंपनी ने Q3FY26 के दौरान मुख्य बिजनेस पैरामीटर्स में मजबूत ग्रोथ दिखाई। क्लाइंट बेस बढ़कर 3.57 करोड़ हो गया, जो सालाना आधार पर 21% की ग्रोथ और तिमाही आधार पर 4.8% की बढ़ोतरी है।
नोशनल वैल्यू के आधार पर औसत दैनिक टर्नओवर ₹55,350 अरब तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 38.2% की बड़ी ग्रोथ और पिछली तिमाही के मुकाबले 22.8% का सुधार दिखाता है।
कितने बढ़े डेली ऑर्डर?

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एंजल वन के एवरेज डेली ऑर्डर तिमाही आधार पर 10.6 फीसदी बढ़कर 62.3 लाख हो गए। वहीं क्लाइंट फंडिंग बुक तिमाही आधार पर 10.4 फीसदी बढ़कर ₹58.58 अरब हो गयी।
कितने पर है शेयर?

बुधवार को BSE पर एंजल वन का शेयर मजबूती के साथ बंद हुआ। इसका शेयर 60.70 रुपये या 2.52 फीसदी उछलकर 2,472 रुपये पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें - ये है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इतने अरब रुपये में बनकर हुआ तैयार; एक रात का किराया कितना?

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147047

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com