जागरण संवाददाता, सीतापुर। मिशन शक्ति का पांचवां चरण चल रहा है। इसके बावजूद सुनसान रास्ते पर दूर बस तक में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
बुधवार की शाम अवध डिपो की अनुबंधित बस में शराब पी रहे यात्री ने मना करने पर महिला परिचालक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वह भागने लगा तो अन्य यात्रियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। महिला परिचालक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
लखनऊ से सीतापुर आ रही बस में दो यात्री शराब पी रहे थे। परिचालक सुष्मिता ने दोनों को शराब पीने से मना कियातो एक महमूदाबाद चौराहे पर उतर गया और दूसरा कुछ दूर चलने के बार दोबारा से शराब पीने लगा।
इस पर जब महिला परिचालक ने एतराज जताया तो शराब पी रहे रामपुर कला के मझिगवां निवासी अखंड राज ने परिचालक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वह बस से उतर गया। बस में बैठी अन्य सवारियों ने यह देख उसको दौड़ाकर पकड़कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया।
महिला परिचालक ने कार्रवाई के लिए सिधौली कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। कोतवाल विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। |
|