search

Union Budget 2026: मिनटों और शब्दों के लिहाज से किस वित्त मंत्री ने पेश किया है सबसे लंबा बजट? मनमोहन के नाम ये रिकॉर्ड

Chikheang Yesterday 12:26 views 1019
  

सीतारमण के नाम है सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड



नई दिल्ली। केंद्रीय बजट (Union Budget 2026) आने वाले फाइनेंशियल साल के लिए देश के आर्थिक लक्ष्यों और प्राथमिकताओं का लेखा-जोखा होता है। समय के साथ, बजट भाषण देश की बदलती जरूरतों और चुनौतियों को पूरा करने के हिसाब से बदलते गए हैं। अब सबकी नजरें निर्मला सीतारमण पर हैं, जो 2019 से वित्त मंत्रालय की कमान संभाल रही हैं और 1 फरवरी को अपना 9वां बजट पेश कर सकती हैं। मगर उससे पहले आज हम आपको बताएंगे कि भारत के इतिहास में मिनटों और शब्दों के लिहाज से सबसे लंबा बजट भाषण (Longest Budget Speech) किसने पेश किया है।
किसका रहा है सबसे लंबा बजट भाषण?

निर्मला सीतारमण ने भारत के इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण दिया है। उन्होंने साल 2020 में 2 घंटे और 42 मिनट की बजट स्पीच संसद में पढ़ी थी। 2020 का भाषण उनके 2019 के रिकॉर्ड से भी लंबा था, जब उन्होंने 2 घंटे और 17 मिनट का बजट भाषण दिया था।
बता दें कि साल 2024 में पेश किए गए अंतरिम बजट भाषण को उन्होंने सिर्फ 56 मिनट में खत्म कर दिया था, जो पद संभालने के बाद से उनका सबसे छोटा बजट भाषण था। वहीं साल 2025 में निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 1 घंटे और 17 मिनट तक चला था।
शब्दों के लिहाज से सबसे लंबा भाषण

साल 1991 में, तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने 18,650 शब्दों की बजट स्पीच दी थी। शब्दों की संख्या के लिहाज से यह अब तक की सबसे लंबी बजट स्पीच रही है। उनके बाद साल 2018 में, अरुण जेटली ने बजट प्रेजेंटेशन में 18,604 शब्दों का भाषण दिया था, जो शब्दों की संख्या के हिसाब से दूसरी सबसे लंबी स्पीच रही।
1 फरवरी को आ सकता है बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स (CCPA) ने बजट सत्र की अहम तारीखों को हरी झंडी दिखा दी है। इसके अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, रविवार को यूनियन बजट 2026-27 पेश करेंगी। हालांकि इस मामले में अभी सरकार की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गयी है।

ये भी पढ़ें - Union Budget 2026: किस वित्त मंत्री ने सबसे ज्यादा बार पेश किया है देश का बजट? सीतारमण-मनमोहन भी इनसे पीछे
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149105

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com