जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ प्रदेश के उन जनपदों में से एक है जिनमें बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटे हैं। मेरठ जनपद की सात विधानसभा क्षेत्रों के कुल 26.99 लाख मतदाताओं में से एसआइआर के दौरान 6.65 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं। बड़ी संख्या में नाम कटने के बाद अब जिला प्रशासन के सामने ज्यादा से ज्यादा संख्या में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की चुनौती है। इसके लिए मंगलवार से ही विशेष अभियान भी शुरू किया गया है।
6 फरवरी तक लिए जाएंगे दावे और आपत्तियां
एसआइआर के तहत 6 जनवरी मंगलवार को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है। इसी के साथ इन सूची पर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसी दौरान एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म 06 के माध्यम से आवेदन कराये जा रहे हैं।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में जिन मतदाताओं के नाम शामिल नहीं हो सके हैं उन्हें भी साक्ष्यों के साथ फार्म 6 भरकर देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा एएसडी (मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित तथा डुप्लीकेट) मतदाताओं की सूची में डाले गए मतदाताओं को भी यह मौका दिया जाएगा कि वे अपनी आपत्ति दे सकें।
आनलाइन खोजे ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम
अपर जिलाधिकारी प्रशासन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि एसआइआर की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मतदाता अपना नाम आनलाइन भी खोज सकते हैं। इसके लिए उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर Special Intensive Revision (SIR)-2026 पर क्लिक करना होगा।
नाम खोजने के लिए ईपिक नम्बर के बाक्स में मतदाता को अपने वोटर कार्ड का नंबर डालना होगा। जिसके माध्यम से मतदाता को जनपद, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा मतदेय स्थल का नाम और मतदेय स्थल की सूची में मतदाता क्रमांक भी दिखाई देगा। |
|