LHC0088 • Yesterday 13:56 • views 763
जागरण संवाददाता, सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने एक पिस्टल और तीन कारतूस के साथ तीन बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली की तीन अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एक किराना दुकान के आगे जुटा है।
सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों बदमाश को धर दबोचा।जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस टीम कहरा कुटी के पास एक ढ़लाई रोड में किराना दुकान के सामने पहुंची।
तलाशी में पिस्टल और दो कारतूस बरामद
वहां तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर घबड़ा गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। तलाशी लेने पर एक के पास से पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुआ। वहीं एक कारतूस पिस्टल के चैंबर से बरामद हुआ। स्थानीय लोगों के समक्ष कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान रौनक कुमार पिता मिथिलेश शर्मा निवासी कृष्णनगर, संतोष सोनी उर्फ टनटन पिता स्व. अशोक सोनी निवासी मसोमात पोखर और रौशन कुमार पिता स्व. नंदकिशोर राम निवासी महावीर चौक को गिरफ्तार हुआ।
तलाशी के क्रम में जिस रौनक कुमार के कमर से पिस्टल बरामद हुआ उन्होंने बताया कि पिस्टल संतोष सोनी उर्फ टनटन का है। तीनों ने बताया कि वह क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए पिस्टल लेकर घूम रहा था। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में तीनों को जेल भेज दिया
पुलिस हिरासत से भागा नाबालिग
सहरसा के बनगांव थाना अंतर्गत नवोदय रोड में हुई लूटपाट के मामले में पकड़ा गया विधि विरुद्ध बालक सदर अस्पाल से भाग निकला। पुलिस उसे लेकर अस्पताल में मेडिकल करवाने गयी थी। इसी दौरान मौका तलाश कर वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। |
|