जागरण संवाददाता, बस्ती। नगर पालिका परिषद की ओर से सभागार में बुधवार को व्यापारियोंं की बैठक हुई। अतिक्रमण हटाने को लेकर रणनीति बनाई गई। जिस पर व्यापारियों ने सहमति जताई है। कहा कि वह नाले पर रखे अतिक्रमण को स्वयं हटा लेंगे। वहीं दुकान के सामने लगने वाले ठेलों को नहीं लगने देंगे। लाल निशान के बाहर जो भी दुकानें लगी है, उन्हें भी हटाया जाएगा।
दिन में ईओ अंगद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। ईओ ने व्यापारियों से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने पर योजना बनाई। ईओ ने व्यापारियों से कहा कि नाले व लाल निशान के बाहर जो अवैध कब्जा है उसे खाली कराने में सहयोग करेंं। व्यापारियों ने कहा कि वह लोग स्वयं दुकान के सामने हुए अतिक्रमण को हटा लेंगे।
इसके लिए कुछ समय भी मांगा है। जिस पर ईओ ने सहमति जताई। कहा कि उसके बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटा तो नपा प्रशासन खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगी। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी, भाजपा नेता अंकुर वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। |