मरुवाहा मंदिर से बेशकीमती हनुमानजी मूर्ति चुराई
जागरण संवाददाता, मधेपुरा। जिले के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मरुवाहा वार्ड संख्या छह में चोरों ने गत रविवार की रात मंदिर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। मंदिर का ताला तोड़कर करीब 14.7 किलोग्राम वजनी अष्टधातु की बेशकीमती हनुमान जी की मूर्ति, मंदिर का घंटा, दानपेटी एवं पूजन सामग्री की चोरी कर ली।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए परंपरागत तौर तरीके अपनाया। स्थानीय लोगों से एक-एक कर बात की तो कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए। जिसके बाद मरुवाहा गांव के ही रौशन कुमार को जब पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया तो मामला परत दर परत खुलने लगा।
मंदिर से चोरी गए अन्य सामान भी बरामद
इसके बाद चार दोस्तों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई। पुलिस ने तुरंत दूसरे सहयोगी अर्राहा गांव से मु. अल्ताफ उर्फ कैफ को उठाया। पुलिस की कार्रवाई में सबसे पहले मूर्ति बरामद की गई फिर मंदिर से चोरी गए अन्य सामान भी बरामद कर ली गई।
रौशन और मु. अल्ताफ उर्फ कैफ ने पूरी कहानी बयां की और शामिल दो अन्य युवकों की पहचान बताई। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई चारों बदमाश नशे का आदि है। नशे की पूर्ति के लिए ही लगातार छोटी-मोटी चोरी कर रहा था।
चोरी से पहले तीन दिनों तक मंदिर की रेकी
इस बार मंदिर से मूर्ति चोरी की योजना बनाया। पहले तीन दिनों तक मंदिर की रेकी किया। रेकी सुबह, दोपहर, शाम और रात यानी दिन में पांच-छह दफे की गई। रेकी के दौरान लोगों पर नजर बनाए रखते थे।
गांव में कौन कब और कहां से आता जाता है, सब जानकारी लेने के बाद बदमाशों ने स्कूल में चोरी की पूरी प्लानिंग की और रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया।इसके बाद बगल के स्कूल में बैठकर चारों ने प्लानिंग की फिर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया।
नुमान जी की मूर्ति उड़ा ले गए थे चोर
भर्राही थानाध्यक्ष अरमोद कुमार के अनुसार चार अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहले आपस में दोस्ती की। फिर तीन दिनों तक रेकी किया के बाद मंदिर से 14.7 किलोग्राम वजनी की बेशकीमती हनुमान जी की मूर्ति उड़ा लिया। पुलिस ने गुप्तचर व अन्य माध्यम से घटना का उद्भेदन कर लिया है। फरार चल रहे दो अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
मालूम हो कि जिले के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मरुवाहा वार्ड नंबर-छह में पांच जनवरी की चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने बजरंगबली मंदिर का ताला तोड़कर करीब 14.7 किलोग्राम वजनी की बेशकीमती हनुमान जी की मूर्ति, मंदिर का घंटा, दानपेटी एवं पूजन सामग्री की चोरी कर लिया था। |
|