सोनीपत में हत्या के आरोपी की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत। जागरण
संवाद सहयोगी, गन्नौर (सोनीपत)। बली कुतुबपुर गांव में करीब 22 दिन पहले हुए रविंद्र उर्फ रवीश हत्याकांड मामले में नामजद आरोपित 35 वर्षीय दीपक बूरा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जांच में शामिल होने से पहले ही दीपक ने कथित रूप से खेत में जहरीला पदार्थ निगल लिया।
हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर 2025 को बली कुतुबपुर निवासी रविंद्र उर्फ रवीश का शव उसके खेत में घायल अवस्था में मिला था।
सबने पी रखी थी शराब
घटनास्थल से शराब की बोतलें बरामद हुई थी। वारदात से पहले मौके पर सभी ने शराब पी थी। मृतक के स्वजनों ने गांव के ही अर्जुन, दीपक बूरा और सैय्या खेड़ा निवासी बिजेंद्र समेत कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि इस मामले में बिजेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में खौफनाक वारदात, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बेटे को मौत के घाट उतारा; मां की हालत नाजुक
वहीं दीपक बूरा को भी जांच में शामिल होने के लिए पुलिस चौकी बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। बाद में उसके जहरीला पदार्थ निगलने की सूचना मिली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जांच में शामिल होने से पहले मौत
पुलिस के अनुसार दीपक बूरा को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया गया था। उसने आने का भरोसा दिलाया, लेकिन इससे पहले ही उसने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली।
एक आरोपित पहले ही जेल में
इस हत्याकांड में नामजद सैय्या खेड़ा निवासी बिजेंद्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपितों को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दीपक का शव स्वजनों को सौंप दिया है। |
|