ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, जेल भेजे गए।
जागरण संवाददाता, (तुपुदाना) रांची। राजधानी के तुपुदाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों का कारोबार खुलेआम चल रहा है। पुलिस की बड़ी कार्रवाई में तुपुदाना चौक के पास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उनके पास से 3.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। दोनों आरोपियों को NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप कुमार और चंद्रकांत जायसवाल के रूप में हुई है। हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा और तुपुदाना ओपी प्रभारी सिद्धांत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तुपुदाना चौक स्थित एक दुकान पर छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दोनों युवक रंगे हाथों पकड़े गए।
ब्राउन शुगर, अफीम भी आसानी से उपलब्ध
यह पहली बार नहीं जब संदीप कुमार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दो वर्ष पहले भी गांजा और नशीली दवाओं की बिक्री के आरोप में संदीप कुमार और घूरन महतो को जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद एक बार फिर नशे का धंधा शुरू कर दिया। हटिया डीएसपी के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी से तुपुदाना क्षेत्र में पहली बार ब्राउन शुगर की बिक्री का भंडाफोड़ हुआ है।
तुपुदाना और आसपास के इलाकों में ब्राउन शुगर, गांजा, अफीम, नशीली दवाइयां, इंजेक्शन और सिरप की बिक्री खुलेआम हो रही है। दवा दुकानों पर भी प्रतिबंधित टेबलेट्स और सिरप बिना पर्चे के बेचे जा रहे हैं। नशे का यह रैकेट इतना मजबूत है कि पुलिस की छापेमारी से पहले ही माल गायब हो जाता है, और पुलिस खाली हाथ लौटती है।
नशे के कारण अपराध भी बढ़ रहा
सबसे चिंताजनक बात यह है कि क्षेत्र के कईयुवा नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। स्कूल जाने वाले छात्र, ऑटो ड्राइवर से लेकर मजदूर तक नशे के शिकार हो गए हैं। नशे की लत के कारण क्षेत्र में चोरी, लूटपाट और अन्य अपराधों की घटनाएं बढ़ गई हैं। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले के एसएसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन अब जाकर बड़ी कार्रवाई हुई।
झारखंड में नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री तेजी से बढ़ रही है। रांची, पूर्वी सिंहभूम सहित कई जिलों में ब्राउन शुगर और अन्य ड्रग्स की गिरफ्तारियां लगातार हो रही हैं, लेकिन रैकेट पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि नशे की यह लत युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है और इससे अपराध भी बढ़ रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तुपुदाना जैसे इलाकों में नियमित गश्त और छापेमारी बढ़ाई जाएगी। साथ ही नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए बड़े रैकेट पर नजर रखी जा रही है। |
|