PM Awas Plus verification: प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार खुद मैदान में उतरकर निगरानी कर रहे। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, पताही (पूर्वी चंपारण) PM Awas Plus verification: गरीब और बेघर परिवारों के लिए अपने पक्के घर का सपना अब और करीब आता नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत प्रखंड में सत्यापन कार्य तेज कर दिया गया है।
पात्र लाभुकों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार खुद मैदान में उतरकर निगरानी कर रहे हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को बीडीओ ने बेतौना पंचायत के सभी वार्डों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आवास प्लस योजना के सत्यापन कार्य की बिंदुवार समीक्षा की और लाभुक सूची, भौतिक स्थिति व दस्तावेजों का मिलान किया। मौके पर मौजूद कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सत्यापन में किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीडीओ उदय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना का उद्देश्य वास्तव में जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। इसलिए अपात्र व्यक्ति को लाभ देने या पात्र लाभुक को वंचित रखने की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड में सत्यापन कार्य तेजी से चल रहा है और प्रशासन स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि गरीब परिवारों का घर का सपना समय पर पूरा हो सके।
निरीक्षण के दौरान प्रवेक्षक चंचल जायसवाल, मनोज झा तथा आवास सहायक राजेश राम मौजूद रहे। |
|