search

पुलिस कमिश्नर और अपर पुलिस आयुक्त ने प्रमोशन के बाद डा. ईशान सोनी के कंधे पर लगाया अशोक स्तंभ का बैज

deltin33 3 day(s) ago views 158
  

वर‍िष्‍ठ अध‍िकार‍ियों ने डॉ. सोनी से जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की अपेक्षा की।



जागरण संवाददाता, वाराणसी। वर्ष 2022 बैच के आइपीएस डा. ईशान सोनी का प्रमोशन हो गया। पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त से प्रमोट होकर अपर पुलिस उपायुक्त बनने पर डॉ. ईशान सोनी को अशोक स्तम्भ लगाकर  शुभकामना दी गई।

गुरुवार को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने पुलिस कार्यालय में सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त पद पर पदोन्नत हुए डॉ. ईशान सोनी को अशोक स्तम्भ लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने पदोन्नत अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कर्तव्यपरायणता, ईमानदारी, अनुशासन तथा निरंतर परिश्रम का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के साथ दायित्व एवं अपेक्षाएँ भी बढ़ जाती हैं और अधिकारी से और अधिक समर्पण, संवेदनशीलता तथा नेतृत्व क्षमता के साथ कार्य करने की आशा की जाती है।

पुलिस आयुक्त ने अपेक्षा व्यक्त की कि डॉ. ईशान सोनी अपने अनुभव, कार्यकुशलता एवं प्रशासनिक दक्षता का समुचित उपयोग करते हुए जनसुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. सोनी की कार्यशैली से पुलिस संगठन की गरिमा और कार्यक्षमता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की उम्‍मीद है।

इस प्रमोशन के साथ डॉ. ईशान सोनी को नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि समाज में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने डॉ. सोनी को उनके नए पद के लिए शुभकामनाएँ दीं। यह प्रमोशन न केवल डॉ. सोनी के लिए, बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए गर्व का विषय है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460024

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com