search

भोजपुर में SP के एक्शन से हड़कंप, छठी समारोह से 24 आरोपी गिरफ्तार; सामने आई बड़ी वजह

LHC0088 3 day(s) ago views 603
  

छठी समारोह में डांस के दौरान हर्ष फायरिंग, 24 आरोपित गिरफ्तार (जागरण)



जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र अन्तर्गत अख्तियारपुर-बड़कागांव गांव में बुधवार की रात छठी समारोह में डांस के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने छापामारी कर जश्न में शामिल 24 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आयोजक समेत दो आरोपित भाग निकले।

पुलिस ने एक देसी पिस्टल, मैगजीन व तीन खोखे बरामद किए। इसके अलावा, एक गाड़ी से जांच के दौरान दो रेगुलर रायफल भी जब्त की गई। एसपी राज ने इस संबंध में जानकारी साझा की।

पकड़े गए आरोपितों में बड़कागांव गांव निवासी हरेन्द्र यादव, हरेराम यादव, मुफस्सिल थाना के बड़का डुमरा गांव निवासी कुंदन कुमार, रतन दुलारपुर निवासी सुमित कुमार, महंथ यादव, कौशिक दुलारपुर निवासी धनोज यादव, नितेश कुमार, रतनपुर निवासी अमरदीप यादव, चंदवा निवासी अंकुश यादव, सूरज यादव, तेजू यादव, पीयूष कुमार, अभिराज कुमार, कृष्णागढ़ के सरैया निवासी रवि कुमार, कृष्णागढ़ थाना के इटहना निवासी मिथलेश यादव, ऋषिकेश कुमार, बिहिया थाना के तेघरा निवासी रामू यादव, पिंटू यादव, धोबहां के हेमतपुर निवासी अरुण कुमार, बिहिया के डुमरियां निवासी निशांत कुमार, कृष्णागढ़ थाना के गजियापुर निवासी मनोज यादव, पंकज कुमार सिंह, कृष्णागढ़ थाना के गुंडी गांव निवासी धर्मवीर यादव व पटना जिले के बिहटा थाना के लहखोदिया गांव निवासी प्रदुम कुमार शामिल हैं।

नवादा थाने के चंदवा निवासी बुचूल यादव एवं गजराजगंज ओपी के बड़कागांव गांव निवासी आयोजक हरेराम यादव भाग निकले। एसपी के अनुसार, पकड़े गए आरोपितों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि बड़कागांव गांव निवासी हरेराम यादव के घर बुधवार को बच्चे का छठी समारोह था। रात में जश्न मनाया जा रहा था। वहां महिला डांसरों का डांस हो रहा था। शराब भी परोसी जा रही थी। खुशी में ताबड़तोड़ फायरिंग भी हो रही थी।

इसकी सूचना मिलने के बाद रात करीब दस बजे के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में गजराजगंज ओपी प्रभारी चंचल महथा, दारोगा रूपेश कुमार, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय एवं डीआईयू की टीम शामिल थी।
जांच में सभी के शराब पीने की हुई पुष्टि

छठी समारोह में जश्न के दौरान शराब पार्टी के भी साक्ष्य मिले हैं। समारोह स्थल से पकड़े गए 24 आरोपितों की थाने पर एक-एक कर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। जांच में कम-अधिक सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने प्राथमिकी में आर्म्स एक्ट के अलावा शराब अधिनियम एक्ट भी लगाया है। दारोगा विपिन राउत के बयान पर प्राथमिकी हुई है।
अलग-अलग हथियारों से की जा रही थी फायरिंग

समारोह स्थल पर जश्न के दौरान अलग-अलग हथियारों से फायरिंग की जा रही थी। पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे मिले हैं जो अलग-अलग हथियारों के हैं। इससे भी प्रतीत हो रहा कि घटनाथल पर बरामद देसी पिस्तौल के अलावा अन्य हथियार भी थे। जिसे अन्य आरोपित लेकर भागने में सफल रहे। बरामद पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा है, लेकिन वह देसी है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148021

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com