क्रिकेटर ध्रुव जुरैल।
जासं, आगरा। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने विजय हजारे ट्राफी के राउंड-7 मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने बंगाल के खिलाफ मात्र 96 गेंदों में 123 रन ठोके। आक्रामक पारी में नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे, जिसका स्ट्राइक रेट 128.13 रहा। यह उनका टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक है।
बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुदीप कुमार घारामी के 94 रनों की मदद से 269 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश ने आर्यन जुयाल ने 56 रन और कप्तान रिंकू सिंह ने नाबाद 37 के योगदान से 42.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जुरैल की पारी ने टीम को मजबूत बनाया।
साथ ही यूपी को पांच विकेट से जीत दिलाई। इस सीजन में जुरैल शानदार फार्म में हैं। सात मैचों में 558 रन बनाकर वह चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, औसत 93 और स्ट्राइक रेट 122.90 से अधिक। कोच परवेंद्र यादव ने इस प्रदर्शन पर खुशी जताई, कहा ध्रुव का समर्पण और मेहनत रंग ला रही है। जुरैल की यह फार्म भारतीय टीम के लिए भी सकारात्मक संकेत है। |