दो युवकों ने मिली की हत्या । फोटो (AI)
जागरण संवाददाता, दरभंगा । मुस्लिम विधवा महिला से दूसरी शादी करने वाले पीएचईडी कर्मी पवन प्रसाद (45) की गला रेतकर हुई हत्या मामले में पुलिस दो लोगों की खोज तेज कर दी है। बताया जाता है कि दोनों की तस्वीर घटना स्थल लहेरियासराय थानाक्षेत्र के स्वीट होम चौक के आस-पास लगे सीसी कैमरे के फुटेज में कैद मिली है।
दोनों युवकों को थाना के पास बालौदिया दुकान के बगल स्थित गली होते हुए लोहिया चौक से पैदल समस्तीपुर की ओर जाते देखा गया है। वारदात को सुबह के चार बजकर 35 मिनट में अंजाम दिया गया है। तकनीकी सेल की टीम के साथ पुलिस हत्यारे तक पहुंचने के लिए सुराग जुटाने में जुटी है।
हालांकि, घटना के दूसरे दिन ना तो प्राथमिकी दर्ज हुई और ना ही किसी की गिरफ्तारी हो पाई। पूछताछ के लिए भी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। उधर, शव का दूसरे दिन गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दिल्ली से आए मृतक के पुत्र प्रिंस कुमार को शव सौंप दिया।
इसके बाद प्रिंस अपने पिता का शव लेकर पैतृक घर बहेड़ी थानाक्षेत्र के सुसारी गांव लेकर चला गया। जहां अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि स्वजन की ओर से अब तक थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। इसे लेकर पुलिस मृतक के पुत्र से शुक्रवार को संपर्क कर सकती है।
उधर, दूसरी पत्नी का दावा करने वाली जाले थानाक्षेत्र के दोघरा निवासी रूनी खातून अचानक गायब हो गई। बुधवार को पूरे दिन पोस्टमार्टम कक्ष में डटी रही।
लेकिन, बाद में बिना किसी को कोई जानकारी दिए कहीं चली गई। ऐसे में उसके ऊपर लोगों ने शक करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि पवन 2019 में जेल जाने से पहले जमीन बेचकर उसे पांच लाख रुपये दिया था। इसके बाद वह अचानक गायब हो गई। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि हर पहलुओं पर जांच चल रही है। सब कुछ साफ होते ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
44 हजार था वेतन, फिर चलाता था ई-रिक्शा
अनुकंपा पर पीएचईडी के लैब में चतुर्थ पद पर काम करने वाले पवन प्रसाद को करीब 44 हजार रुपये वेतन मिल रहा था। कुछ वर्षों से वह अकेला रह रहा था। बावजूद, वह तंगी से गुजर रहा था।
इसे लेकर वह कर्ज लेकर ई-रिक्शा खरीद लिया और ड्यूटी के बाद वह रात्रि और सुबह में ई-रिक्शा चलाने का काम करता था। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उसके आर्थिक तंगी का क्या कारण था। इसे लेकर उसके बैंक खातों की भी पुलिस जांच करेगी। |
|