LHC0088 • 4 day(s) ago • views 1011
जीत के बाद जश्न मनाते जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी (जेएफसी) की अंडर-18 टीम ने रिलायंस फाउंडेशन यूथ लीग (आरएफवाईएल) के रीजनल क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अभियान का समापन ग्रुप टॉपर के रूप में किया है। गुरुवार को खेले गए अपने अंतिम मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने फुटबॉल 4 चेंज को 7-2 के बड़े अंतर से हराकर 12 अंकों के साथ रेस्ट ऑफ इंडिया-2 ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ ही टीम ने जोनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया। मुख्य कोच कैजाद अंबापारदीवाला के मार्गदर्शन में जेएफसी की युवा टीम ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामक और अनुशासित खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुकाबले की शुरुआत से ही जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा। मैच के चौथे मिनट में एल्बिन ने सचिन सिंह के शानदार पास पर गोल कर स्कोरिंग की शुरुआत की। इसके बाद रेयान सी ने नौवें और 38वें मिनट में दो बेहतरीन गोल दागे, जबकि लालसांगजुआला ने 17वें मिनट में गोल कर दिया। पहले हाफ के अंत तक जेएफसी 4-0 की मजबूत बढ़त बना चुकी थी। दूसरे हाफ में फुटबॉल 4 चेंज ने वापसी की कोशिश करते हुए दो गोल जरूर किए, लेकिन जमशेदपुर एफसी की लय पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अंतिम चरण में जेएफसी ने फिर से आक्रामक रुख अपनाया। 80वें मिनट में सचिन सिंह ने गोल किया, इसके बाद सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान में उतरे हीरंगनबा सेराम ने भी स्कोरशीट में अपना नाम दर्ज कराया। स्टॉपेज टाइम (90+2 मिनट) में लालसांगजुआला ने अपना दूसरा गोल कर 7-2 से जीत सुनिश्चित की। पूरे टूर्नामेंट में जमशेदपुर एफसी का प्रदर्शन आंकड़ों में भी शानदार रहा। टीम ने पांच मैचों में कुल 38 गोल दागे, जबकि उसके खिलाफ केवल तीन गोल ही हुए। रेयान सी 10 गोल के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे। वहीं, हीरंगनबा सेराम ने नौ और लालसांगजुआला ने सात गोल कर टीम की आक्रमण क्षमता को मजबूती दी।
अंक तालिका में बिधाननगर म्युनिसिपल स्पोर्ट्स एकेडमी 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और उसने भी जोनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। जमशेदपुर एफसी का अगला मुकाबला 10 जनवरी को एआईएफएफ एलीट लीग में एफएओ एकेडमी, भुवनेश्वर के खिलाफ होगा। |
|