जागरण संवाददाता, मेरठ। रुड़की रोड स्थित सिग्नल रेजिमेंट परिसर में कई दिन पहले देखे गए तेंदुए का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। सेना के जवान और वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि घने जंगल में तेंदुए ने अपना प्रवास बना लिया है और वह बाहर नहीं आ रहा है। जिस कारण टीमों को सफलता नहीं मिल रही है।
सिग्नल रेजिमेंट परिसर में कई दिन पहले एक गेट पर लगे सेना के कैमरे में तेंदुआ कैद हुआ था। जिसके बाद अगले दिन वन विभाग की टीम ने रेजिमेंट परिसर में डेरा जमा लिया था। कई दिन बीतने के बाद भी तेंदुए का पता नहीं चला है। प्रभागीय निदेशक वानिकी वंदना फोगाट ने बताया कि शुरू में उन्होंने चार कैमरे अलग अलग स्थानों पर लगाए थे।
गुरुवार को कैमरों की संख्या बढ़ाकर सात कर दी गई है। वहीं, परिसर में दो पिंजरे लगाए गए है। सेना ने ड्रोन उड़ाने की वन विभाग को अनुमति नहीं दी थी। गुरुवार को भी टीम ने घने जंगल में भी कांबिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली है। अभी तक तेंदुआ किसी कैमरे में भी कैद नहीं हुआ है। |
|