बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई गुलदार की गतिविधि. Concept Photo
संवाद सूत्र, गरमपानी। गुलदार के अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तक पहुंचने से हड़कंप मच गया है। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की गतिविधि कैद हुई है। हाईवे को पार कर गुलदार के आबादी क्षेत्र तक पहुंचने से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में गुलदार की घुसपैठ से ग्रामीण खौफजदा हैं। गुलदार पशुपालकों के लिए भी परेशानी का सबब बन चुके हैं। आए दिन गुलदार मवेशियों का शिकार कर पशुपालकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं अब गुलदार बेखौफ होकर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तक पहुंचने लगे हैं।
बीती रात तहसील परिसर से कुछ कदम दूर गुलदार थुआ की पहाड़ी से उतर हाईवे को पार कर बाजार क्षेत्र के बीचोंबीच आबादी क्षेत्र तक पहुंच गया। बाजार में स्थिति एक रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की गतिविधि कैद हो गई। सुबह होटल स्वामी ने फुटेज देखी तो उसके होश उड़ गए। क्षेत्र के आसपास के लोगों को भी फुटेज दिखाकर सतर्कता बरतने का आह्वान किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्रवासियों ने बच्चों को अकेला न छोड़ने तथा विशेष अहतिआत बरतने की अपील की है। व्यापारियों ने वन विभाग से गुलदार की आवाजाही रोकने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है ताकि किसी भी घटना को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें- लैंसडौन के सदर बाजार में घूम रहा गुलदार, डर के मारे लोग नहीं निकले रहे सुबह की सैर पर
यह भी पढ़ें- बागेश्वर में गुलदार का आतंक, सुरक्षा कारणों से आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी
यह भी पढ़ें- रानीधारा में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद, लोगों ने ली राहत की सांस |
|