केजीएमयू में दुष्कर्म, गर्भपात और मतांतरण के गंभीर आरोपों में फरार चल रहा डॉक्टर रमीजुद्दीन।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। केजीएमयू में दुष्कर्म, गर्भपात और मतांतरण के गंभीर आरोपों में फरार चल रहे डाक्टर रमीजुद्दीन नायक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस की कई टीमें पांच जिलों में दबिश दे रही हैं। साथ ही उसके मददगारों और संपर्कों को लगातार ट्रेस किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि वकीलों के संपर्क कर जमानत के प्रयास में जुटा है। वहीं, जांच एजेंसियों को आशंका है कि रमीजुद्दीन नेपाल की ओर फरार हो सकता है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि फरार होने से पहले डाक्टर रमीजुद्दीन अपने पिता से नकदी लेकर घर से निकला था। हालांकि पूछताछ में उसके पिता ने रकम की सही जानकारी नहीं दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि लखनऊ से निकलने के बाद वह किस रास्ते से फरार हुआ।
मोबाइल लोकेशन, बैंक लेनदेन और काल डिटेल के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक फरार डॉक्टर जमानत की कोशिशों में भी जुटा है और इसके लिए कुछ वकीलों के संपर्क में है। पुलिस इन कानूनी संपर्कों की भी जांच कर रही है ताकि उसके ठिकाने तक पहुंचा जा सके। उधर, रमीजुद्दीन के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी आगे बढ़ा दी गई है।
पुलिस द्वारा उसके ठिकानों पर कुर्की की नोटिस चस्पा की जा चुकी है। तय समय सीमा में यदि वह गिरफ्त में नहीं आता है तो उसकी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। मामले में केजीएमयू प्रशासन की ओर से गठित विशाखा समिति की दो रिपोर्ट पहले ही आ चुकी हैं, जिनमें रमीजुद्दीन को दोषी पाया गया है।
सूत्रों का कहना है कि विशाखा समिति की एक और रिपोर्ट इस सप्ताह आने की संभावना है, जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई और सख्त हो सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सभी संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। |
|