search

अब सोना-चांदी की 24×7 ट्रेडिंग! क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेन्स ने लॉन्च किए USDT में सेटल होने वाले TradFi कॉन्ट्रैक्ट

deltin33 Yesterday 22:26 views 801
  

अब सोना-चांदी की 24×7 ट्रेडिंग! क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेन्स ने लॉन्च किए USDT में सेटल होने वाले TradFi कॉन्ट्रैक्ट



नई दिल्ली| दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेन्स (Binance) ने ट्रेडिंग की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए पहले रेगुलेटेड ट्रेडफाई शाश्वत अनुबंध (TradFi Perpetual Contracts) लॉन्च कर दिए हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट्स USDT (स्टेबलकॉइन) में सेटल होंगे और इसकी शुरुआत सोना (Gold) और चांदी (Silver) से की गई है। इसका मतलब यह है कि अब ट्रेडर्स पारंपरिक एसेट्स में 24×7 ट्रेडिंग कर सकेंगे।
क्या काम करेगा नया प्रोडक्ट?

बायनेन्स बताया कि यह नया प्रोडक्ट ट्रेडिशनल फाइनेंस (TradFi) और क्रिप्टो मार्केट के बीच की दूरी को कम करेगा। इन TradFi Perpetual Contracts की खास बात यह है कि इनमें कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती, यानी कॉन्ट्रैक्ट रोलओवर की झंझट खत्म। ट्रेडर्स इन्हें हेजिंग, डाइवर्सिफिकेशन और पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या है ब्लॉकचेन और डिजिटल एसेट्स, देश का युवा कैसे भारत को बना सकता है नई डिजिटल ताकत?
दोनों तरह के निवेशकों के नए मौके

बायनेन्स के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट) जेफ ली ने कहा कि, “यह लॉन्च ट्रेडिशनल फाइनेंस और क्रिप्टो इनोवेशन को जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है। 24×7 ट्रेडिंग और मजबूत रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के साथ यह प्रोडक्ट क्रिप्टो और TradFi दोनों तरह के निवेशकों के लिए नए मौके खोलेगा।“
अबूधाबी ग्लोबल मार्केट से मिला पहला लाइसेंस

बायनेन्स ने यह भी बताया कि वह अबूधाबी ग्लोबल मार्केट (ADGM) के तहत सभी जरूरी लाइसेंस हासिल करने वाला पहला ग्लोबल डिजिटल एसेट प्लेटफॉर्म है। ये TradFi Perpetual Contracts, बायनेन्स की ही यूनिट Nest Exchange Limited द्वारा ऑफर किए जा रहे हैं, जो ADGM की फाइनेंशियल सर्विसेज रेगुलेटरी अथॉरिटी (FSRA) से रेगुलेटेड है।

शुरुआत में XAUUSDT (Gold) और XAGUSDT (Silver) कॉन्ट्रैक्ट्स उपलब्ध कराए गए हैं और आने वाले समय में और ट्रेडिंग पेयर्स जोड़े जाएंगे। Binance के मुताबिक, ये कॉन्ट्रैक्ट्स वेब प्लेटफॉर्म, मोबाइल ऐप और API के जरिए उपलब्ध होंगे। यूज़र बायनेन्स फ्यूचर्स (Binance Futures) में जाकर TradFi टैब से इन्हें एक्सेस कर सकते हैं।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459048

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com