LHC0088 • Yesterday 23:27 • views 499
गुवाहाटी सीबीआई कोर्ट ने 6 अभियुक्तों पर आरोप तय किए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुवाहाटी स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत ने मई 2023 में मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष के दौरान तीन महिलाओं को निर्वस्त्र करने और उनमें से दो के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में छह अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए हैं।
इन पर सामूहिक दुष्कर्म, हत्या और दंगा सहित 15 आरोप लगाए गए हैं।विशेष न्यायाधीश चत्र भुखन गोगोई की अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 16 जनवरी तय की है। उस दिन मणिपुर की जेल में बंद चार आरोपितों सहित सभी अभियुक्तों को व्यक्तिगत रूप से अदालत के समक्ष उपस्थित होना होगा। अन्य दो आरोपित जमानत पर बाहर हैं।
यह मामला चार मई, 2023 को उन्मादी भीड़ हिंसा से संबंधित है। उस दौरान तीन पीडि़तों को निर्वस्त्र कर घुमाया गया था और उनमें से दो के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। एक पीडि़त के परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई थी।
यह घटना काफी समय बाद तब सार्वजनिक हुई, जब एक वीडियो सामने आया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। कोर्ट ने दो जनवरी को पारित आदेश में कहा-यह अदालत गवाहों के बयानों और दस्तावेज सहित सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि सभी आरोपितों के खिलाफ प्रथम दृष्टया पर्याप्त सुबूत मौजूद हैं।
इसके अनुसार, प्रत्येक आरोपित के खिलाफ आइपीसी के साथ-साथ एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत आरोप तय किए गए।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ) |
|