search

पश्चिमी सरकारों की ओर से यूक्रेन भेजे गए सैनिक को बनाएंगे निशाना, रूस की बड़ी चेतावनी

Chikheang 17 hour(s) ago views 440
  

पश्चिमी सरकारों की ओर से यूक्रेन भेजे गए सैनिक को बनाएंगे निशाना, रूस की बड़ी चेतावनी (फोटो- एक्स)



रॉयटर, मॉस्को। रूस ने गुरुवार को कहा कि पश्चिमी सरकारों द्वारा यूक्रेन भेजे गए किसी भी सैनिक को \“\“वैध युद्ध लक्ष्य\“\“ माना जाएगा। यह बयान ब्रिटेन और फ्रांस के युद्धविराम की स्थिति में वहां बहुराष्ट्रीय सेना तैनात करने की योजना की घोषणा के बाद आया है।

रूसी विदेश मंत्रालय के कहा कि यूक्रेन समर्थक पश्चिमी सरकारों के गठबंधन द्वारा इस तरह की घोषणाएं खतरनाक होती जा रही हैं। रूस मंगलवार को पेरिस में \“\“कोएलिशन आफ द विलिंग\“\“ की मीटिंग पर पहली बार जवाब दे रहा था, जिसमें ब्रिटेन और फ्रांस ने भविष्य में तैनाती के बारे में एक इरादे के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए थे।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि इसमें हजारों फ्रांसीसी सैनिकों को भेजना शामिल हो सकता है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने कहा कि इसने एक कानूनी ढांचे का मार्ग प्रशस्त किया है जिसके तहत ब्रिटिश, फ्रांसीसी और साझेदार बल यूक्रेनी धरती पर काम कर सकते हैं, यूक्रेन के आसमान और समुद्र को सुरक्षित कर सकते हैं और भविष्य के लिए यूक्रेन के सशस्त्र बलों को फिर से तैयार कर सकते हैं।

मॉस्को के कहा है, \“\“रूस चेतावनी देता है कि यूक्रेन के इलाके में पश्चिमी मिलिट्री यूनिट्स, मिलिट्री फैसिलिटीज, डिपो और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर की तैनाती को विदेशी दखल माना जाएगा, जो न सिर्फ रूस बल्कि दूसरे यूरोपीय देशों की सुरक्षा के लिए भी सीधा खतरा होगा।\“\“

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि कीव और वाशिंगटन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा गारंटी का दस्तावेज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फाइनल होने के लिए लगभग तैयार है। किसी भी युद्ध के बाद के समझौते की नींव के तौर पर यूक्रेन ने मजबूत गारंटी मांगी है जो अमेरिका और दूसरे पश्चिमी सहयोगियों को इस बात के लिए प्रतिबद्ध करे कि अगर रूस फिर से हमला करता है तो वे यूक्रेन की मदद के लिए आएंगे।

इस बीच, रूसी ड्रोन हमलों के कारण दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में रात भर लगभग पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया। अधिकारी बिजली बहाल करने की कोशिश कर रहे थे। यूक्रेन के सबसे बड़े इंडस्टि्रयल इलाकों में से एक निप्रोपेट्रोव्स्क में गुरुवार दोपहर तक लगभग 500,000 घरों में बिजली नहीं थी।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149345

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com