एनसीबी ने म्यांमार सीमा से बोलोरो कार के साथ दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। ये साबुन के डिब्बों में छिपाकर हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। सौजन्य :एनसीबी
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंफाल ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर म्यांमार सीमा के पास दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7.312 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई।बरामद हाई ग्रेड हेरोइन को 638 साबुन के डिब्बों के अंदर छिपाकर रखा गया था।
एनसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक म्यांमार से होने वाली सीमा पार ड्रग्स ट्रैफिकिंग पर नकेल कसने की लगातार कोशिशों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र में संवेदनशील रास्तों पर निगरानी व चेकिंग बढ़ा दी है। एनसीबी इंफाल ज़ोनल यूनिट ने म्यांमार के हाइचिन शहर से आ रही ड्रग्स की बड़ी खेप को पकड़ा, जो एक बार फिर तस्करों द्वारा भारत-म्यांमार सीमा का फायदा उठाने की लगातार कोशिशों को उजागर करता है।
लगातार सतर्कता और पारंपरिक रास्तों पर कड़ी कार्रवाई के कारण, ड्रग्स ट्रैफिकिंग नेटवर्क को पारंपरिक गलियारों को छोड़ने और पकड़े जाने से बचने के लिए घने जंगल के रास्तों और नदी के रास्तों का सहारा लेने के लिए मजबूर हो रहा है। यह बदलता हुआ तरीका पूरे क्षेत्र में लगातार देखा जा रहा है।
सात जनवरी को एनसीबी इंफाल ने भारत-म्यांमार सीमा के पास एक बोलेरो गाड़ी को रोकर उसमें सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके नाम गिंखामलियन व मांगबोई सिमटे है। दोनों माता, मुलतम, चुराचांदपुर, मणिपुर के रहने वाले हैं।
गाड़ी की तलाशी लेने पर 638 साबुन के डिब्बों के अंदर छिपाकर रखा गया 7.312 किलोग्राम हाई-ग्रेड हेरोइन बरामद की गई। इसकी कीमत एनसीबी ने 15 करोड़ होने का दावा किया है। जब्त ड्रग्स म्यांमार के हाइचिन से आई थीं। शहरी निगरानी, पुलिस चौकियों और सुरक्षा कैंपों से बचने के लिए मणिपुर के जंगल के रास्तों से तस्करी की जा रही थीं। |
|