search

रेलवे फर्जी भर्ती घोटाला: ईडी की गोरखपुर में छापेमारी, मास्टरमाइंड राघवेंद्र शुक्ला फरार

Chikheang The day before yesterday 07:26 views 827
  

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/गोरखपुर। रेलवे में फर्जी भर्ती के मामले में ईडी की टीम ने गुरुवार को बिहार, यूपी समेत अन्य राज्यों में एक साथ छापेमारी की है। ईडी सूत्रों के अनुसार पटना की टीम ने फर्जी भर्ती के मास्टर माइंड राघवेंद्र शुक्ला के गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में छापेमारी कर रही है।

छापेमारी से पहले राघवेंद्र फरार हो गया, लेकिन टीम ने उसके आवासीय परिसर की जांच की। इस दौरान उसके परिवारजन को बाहर नहीं निकलने दिया। राघवेंद्र की संपत्ति के साथ उसके नेपाल और रेल अधिकारियों और सफेदपोशों से कनेक्शन की तहकीकात में जुटी है।

रेल एसएसपी बीणा कुमारी को भी इसकी जानकारी मिलने पर रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार समेत एसआइटी की पूरी टीम को सक्रिय किया गया है। इस मामले में रेल पुलिस की खुफिया टीम पहले भी फुलहर तक जा चुकी थी, लेकिन राघवेंद्र का पता नहीं चल सका था।

रेल एसपी ने कहा कि सोनपुर में फर्जी भर्ती केस में वह फरार चल रहा है। एसआइटी के साथ कुछ खुफिया को भी लगाया गया है। उसके बाद गुजरात की चैंपियन साफ्टवेयर कंपनी के उस मालिक की भी तलाश की जा रही। जालसाज फर्जी भर्ती के नाम पर पैसे जमा कराता था।

यह भी पढ़ें- देवरिया में चलती ट्रेन से यात्री को धक्का, लूटपाट में असफल हुए बदमाश

दैनिक जागरण में पिछले वर्ष अप्रैल में 2000 करोड़ के जालसाज की कंपनी की खबर छपने के बाद ईडी ने संज्ञान लिया था। उसके बाद दिल्ली और पटना की ईडी टीम सोनपुर रेल थाना पहुंच कर फर्जी भर्ती से जुड़े कागजात की कापी ले गई थी।

बताते चलें कि 30 दिसंबर 2023 को रेल थाने में सोनपुर में सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने चार फर्जी टीटीई को स्टेशन पर टिकट जांच करते फर्जी आइकार्ड से साथ पकड़ा था। मामले की प्राथमिकी कराई गई थी। रेलवे की खुफिया जांच शुरू हुई तो पता चला कि रेलवे में इस तरह की फर्जी भर्ती का रैकेट पूरे देश स्तर पर फैला हुआ है।

  

तत्कालीन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार द्वारा सोनपुर रेलमंडल के तत्कालीन एडीआरएम के रसोइया व इंजीनियरिंग विभाग के प्वाइंट्समैन के साथ जालसाज दीपक तिवारी समेत दस बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले का मास्टर माइंड शुक्ला उस वक्त से फरार है।

सोनपुर से कई बार एसआइटी की टीम गई, लेकिन वह हर बार भागने में कामयाब रहा। वहीं दीपक तिवारी समेत अन्य आरोपित जमानत पर है। ईडी की कार्रवाई को लेकर आज रेलकर्मी से लेकर पुलिस पदाधिकारी तक में हड़कंप मचा रहा।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150111

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com