हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सूरजकुंड के होटल राजहंस में प्रवेश करते हुए। जागरण
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल के कन्वेंशन हाल में हरियाणा विजन–2047 के तहत प्री-बजट कंसल्टेशन के दो अलग-अलग सत्रों में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा करेंगे।
प्रमुख उद्योगपतियों से करेंगे संवाद
सुबह होने वाले पहले सत्र में मुख्यमंत्री औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान वह उद्योग क्षेत्र की मौजूदा जरूरतों, उत्पादन से जुड़ी चुनौतियों, रोजगार सृजन और निवेश के माहौल पर उनकी राय जानेंगे। उद्योगपति अपने-अपने सेक्टर के सुझाव प्रस्तुत करेंगे, जिन्हें आगामी बजट में शामिल करने पर विचार किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- CM नायब सिंह सैनी का बड़ा एलान: राज्य में बनेंगे कन्वेंशन सेंटर और सैटेलाइट सिटी, जल्द दौड़ेगी RRTS
हेल्थ केयर सेक्टर पर भी होगी चर्चा
दोपहर के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों, डॉक्टरों और संस्थान प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस चर्चा में स्वास्थ्य सुविधाओं की वर्तमान स्थिति, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सरकारी अस्पतालों की जरूरतों और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने से जुड़े सुझाव सुने जाएंगे।
दोनों सत्रों के लिए मुख्यमंत्री सूरजकुंड के होटल राजहंस पहुंचे हैं। कुल मिलाकर, आज का दिन औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के उद्योगपतियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए अपने सुझाव सीधे मुख्यमंत्री के सामने रखने का महत्वपूर्ण अवसर होगा।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे गुरुग्राम, हरियाणा विजन 2047 पर प्री-बजट कंसल्टेशन की शुरुआत |