वीडियो में दिखते मिट्ठू मदान व पास में महिला कांग्रेस नेता हुक्का पीते हुए।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में कांग्रेस नेताओं का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे हुक्का पीते हुए जश्न मना रहे हैं। वीडियो में अमृतसर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला प्रधान सौरव मदान मिट्ठू और एक महिला कांग्रेस नेता हुक्का पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद इसे अमृतसर नगरी पवित्रता का उल्लंघन बताया जा रहा है।
वीडियो में महिला कांग्रेस नेता हुक्का पीते नजर आ रही हैं और प्रधान मिट्ठू मदान साथ खड़े हैं। बॉलीवुड फिल्म “खिलाड़ी 786“ के हिट गाने “तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार“ पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान हुक्के के पाइप से धुएं के छल्ले भी उड़ाए जा रहे हैं।
यह वीडियो हाल ही में सौरव मदान और महिला कांग्रेस नेता द्वारा प्राप्त नई पदों के बाद का बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और कांग्रेस हाईकमान से दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में मकर संक्रांति तक शीतलहर से येलो अलर्ट, घनी धुंध से कई उड़ानें
पवित्र शहर की गरिमा पर सवाल
कई सीनियर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह घटना सिखों के पवित्र शहर अमृतसर साहिब की गरिमा के खिलाफ है और इससे कांग्रेस पार्टी की मर्यादा पर आंच आई है। कांग्रेस पार्टी ने फिलहाल इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैलने के बाद पार्टी के भीतर और बाहर इस पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं।
एक यूजर ने तो इसे अमृतसर की पवित्रता का उल्लंघन बताया है, और कहा है कि जिस शहर में शराब, मांस और तंबाकू पर प्रतिबंध है, वहां कांग्रेस नेताओं को इस तरह के जश्न की परिपाटी नहीं निभानी चाहिए।
प्रधान ने बताया वीडियो AI जनरेटेड
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सौरव मदान ने इस वीडियो को एआई जनरेटेड बताया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो एक पुराना पारिवारिक वीडियो है, जिसे एडिट करके उनके साथ जोड़ा गया है। सौरव ने यह भी कहा कि कुछ लोगों को उनका जिला प्रधान बनना पच नहीं रहा है और इस वीडियो को उनके खिलाफ बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
यह भी पढ़ें- आज हरियाणा आएंगे चीफ जस्टिस सूर्यकांत, हिसार और हांसी में धारा 164 लागू; हाई कोर्ट के 50 जज भी रहेंगे मौजूद
अमृतसर को दिया जा चुका पवित्र शहर का दर्जा
पंजाब सरकार ने हाल ही में अमृतसर, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को पवित्र शहर का दर्जा दिया है, जहां नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। यही कारण है कि हुक्का बार में जश्न मनाते हुए नेताओं की वीडियो वायरल होने पर तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोग कह रहे हैं कि जिन नेताओं पर इन पवित्र शहरों की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी है, वे खुद इसे नुकसान पहुंचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, 12 जनवरी से शुरू होंगे मुकाबले |
|