search

The Raja Saab X Review: टॉर्चर या ब्लॉकबस्टर? क्लाइमेक्स देख प्रभास की फिल्म पर ऑडियंस ने दिया ये फैसला

LHC0088 Yesterday 11:26 views 121
  

दर्शकों को कैसी लगी प्रभास की द राजा साब, सुनाया फैसला/ फोटो- Jagran Graphics  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर से स्क्रीन पर लौट आए हैं। उनकी फिल्म \“द राजा साब\“ पैन इंडिया रिलीज हो चुकी है। मूवी में उनके साथ निधि अग्रवाल, संजय दत्त और बमन ईरानी जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त था, पोस्टर भी लोगों को काफी पसंद आए थे। अब जब हॉरर कॉमेडी फिल्म \“द राजा साब\“ उनके हवाले हो गई है, तो इसे देखने के बाद दर्शकों ने अपना फैसला भी सुना दिया है। आदिपुरुष और सालार के बाद प्रभास की फिल्म ने जीता ऑडियंस का दिल या किया उनका भेजा फ्राय, नीचे पढ़ें दर्शकों का रिव्यू:
दर्शकों को फिल्म में सबसे ज्यादा पसंद आया ये सीन

द राजा साब में प्रभास ने राजू का किरदार अदा किया है, जो अपनी दादी गंगम्मा के बहुत करीब है, लेकिन उसका कनेक्शन रॉयल फैमिली के साथ है। प्रभास एक्शन से लेकर माइथोलॉजी और ऐतिहासिक पीरियड फिल्म हर जोनर की फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं, लेकिन हॉरर कॉमेडी में वह पहली बार उतरे हैं।

यह भी पढ़ें- The Raja Saab Advance Booking: प्रभास की फिल्म ने की अच्छी कमाई, क्या धुरंधर का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

  

हालांकि, दर्शकों को वह अपनी कॉमेडी से ज्यादा इम्प्रेस नहीं कर पाए, क्योंकि इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्लाइमेक्स काफी अच्छा है। पहला हाफ नॉर्मल है, लेकिन सेकंड हाफ बहुत ही शानदार है।“

  

दूसरे यूजर ने लिखा, “राजा साब का क्लाइमेक्स बहुत ही शानदार है। लास्ट के 40 मिनट के विजुअल्स और भव्यता भारतीय सिनेमा में कभी नहीं दिखाई गई है। प्रभास ने अस्पताल सीन में बहुत च्चे हैं, जिस तरह से उनके सीन को परोसा गया है, वह बहुत ही शानदार है।“

  
कई लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई फिल्म

एक यूजर ने लिखा, “प्रभास राजामौली के बिना ऐसा लगता है, जैसे फोन के बिना बैटरी हो..एकदम डेड। राजा साब में उन्होंने जो ओवरएक्टिंग की है, वह सिनेमा में क्राइम है।“

  

दूसरे यूजर ने लिखा, “जब तक क्लाइमेक्स नहीं आया था, तब तक मुझे लग रहा था कि मैं एक अच्छी फिल्म देख रहा हूं, लेकिन तीन हीरोइंस की जरूरत क्या थी। मुझे ऐसा लगा कि इंटरवल से 10 मिनट पहले ही फिल्म शुरू हुई थी। इंटरवल के बाद जब सीरियस मोड़ आया, तो उन्होंने नाचो गाना डाल दिया। बस मूवी का कॉन्सर्ट न्यू है और प्रभास गारू और उनकी दादी के बीच के सींस।“

  

एक अन्य यूजर ने लिखा, “राजा साब के लिए सिर्फ 1.5 स्टार, प्रभास से बहुत ज्यादा निराशा हूं, फिल्म में कोई कहानी नहीं है। टॉर्चर और बोरिंग है। हिंदी में ये फिल्म ओपनिंग डे पर 3 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पाएगी।“

  

मिक्स रिव्यू पाने वाली प्रभास और निधि अग्रवाल की हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 3.5 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। अब ये फिल्म पहले दिन पैन इंडिया की कमाई से \“धुरंधर\“ पर भारी पड़ती है, या इक्कीस की तरह ही फिल्म भी हार मान लेती है, उसके लिए आपको शाम तक का इंतजार करना होगा।  

यह भी पढ़ें- The Raja Saab और Mana Shanakar Prasad Gaaru की टिकट प्राइस हाइक पर तेलंगाना हाईकोर्ट का साफ इनकार
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147528

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com