बाइकों की टक्कर में युवक की मौत
जागरण संवाददाता, बरही (हजारीबाग)। बरही थाना अंतर्गत खोड़ाहर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दो बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में चौपारण थाना क्षेत्र के पांडेयवारा गांव निवासी नव रंजन पांडे के 21 वर्षीय पुत्र बलवंत पांडे की मौत हो गई।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार गौरियाकरमा प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक 35 वर्षीय मुकेश कुमार (पिता– युगल महतो) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल, बरही लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बलवंत पांडे को मृत घोषित कर दिया।
बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर
वहीं घायल शिक्षक मुकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बरही विधायक मनोज कुमार यादव बरही अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जिला परिषद प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, चौपारण के मुखिया वीरेंद्र रजक, पूर्व मुखिया अनिल पांडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। |