मंगलवार को 38 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी।
संवाद सहयोगी, मुरादनगर। विद्युत निगम की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 38 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। विद्युत निगम के दो दिवसीय अभियान की शुरूआत नगरीय क्षेत्र से की । अभियान के तहत विद्युत निगम की टीम ने रावली मार्ग, जीतपुर, सरना, मलिकनगर क्षेत्र में जाकर 100 अधिक घरों में छापे मारे।
स्थानीय जेई के नेतृत्व में टीम ने बिजली चोरी कर रहे 38 घरों में जाकर कनेक्शन को बंद कराया। टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ अर्थदंड भी लगाया। विद्युत निगम की टीम के आने की सूचना मिलने पर बहुत से लोग अपने घर व दुकान आदि को बंद करके भाग गए।
इसके अलावा अभियान के दौरान टीम ने बकायादारों से भी बिल का भुगतान करने की अपील की। अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी व बकायादारों से अपील करने के लिए समय समय पर कार्रवाई की जाती है। आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- शिव मंदिर के पास मीट की दुकान पर थूक लगाकर रोटी पकाने का आरोप, कारीगर और मालिक गिरफ्तार |