रवीन्द्र जायसवाल ने सोनभद्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र। स्टांप एवं पंजीयन शुल्क मंत्री व सोनभद्र के जिला प्रभारी रवीन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को यहां सर्किट हाउस में कहा कि विपक्ष में कुछ नमूने हैं जो एसआइआर एवं बीवी- जी राम जी पर लोगों को गुमराह करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जायसवाल ने ये बातें पत्रकारों से बातचीत में कही।
सपा प्रमुख अखिलेश द्वारा एसआइआर के नाम पर वोटरों के नाम काटने के आरोप के सवाल पर रवीन्द्र जायसवाल ने अखिलेश का नाम लिए बगैर कहा कि विपक्ष में कुछ ऐसे नमूने हैं जिनको एसआइआर के बारे में कुछ पता ही नहीं है। तभी तो ऐसे लोग अनाप-सनाप सवाल उठा रहे हैं।
पिछले दिनों ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बाद विपक्ष द्वारा प्रश्न उठाए जाने के सवाल पर जायसवाल ने कहा कि हम लोग राष्ट्रवादी है, जो हमेशा राष्ट्र के बारे में सोंचते हैं न कि जाति-पाति में उलझे रहते हैं। जायसवाल यहां विभिन्न कार्यक्रमाें में भाग लेने आए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ ही विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, एमएलसी विनित सिंह, विधायक भूपेश चौबे, जिला प्रभारी अनिल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष डा. धर्मवीर तिवारी, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल, रालोद जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। |