फर्जी मतदाता पहचान पत्र से बनाया आधार कार्ड, फिर कर ली थी जमीन की खरीद-फरोख्त। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बस्ती। भूमि की खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा पर दैनिक जागरण में प्रकाशित खबरों का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान ले लिया है। फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर भूमि की खरीद-फरोख्त में सोनहा पुलिस ने पूर्व प्रधान कमालुद्दीन सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वह महिला भी आरोपित बनाई गई है, जो झारखंड से यहां आकर बस गई थी और उसने फर्जी प्रमाण पत्रों से जमीन अपने नाम करा ली थी।
दैनिक जागरण ने 28 नवंबर के अंक में गुजरात का अब्दुल बस्ती में बन गया राम दुलारे, 29 नवंबर के अंक में गुजरात के अब्दुल व राम दुलारे प्रकरण की जांच की गुत्थी उलझी और एक दिसंबर के अंक में फर्जी प्रमाण पत्रों का खिलाड़ी कोई और, गुजरात का अब्दुल कहीं मोहरा तो नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। क्षेत्र के जागरूक व्यक्ति फूलचंद चौधरी ने इस मामले को डीआइजी बस्ती संजीव त्यागी और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के सामने रखा तो भूमि प्रकरण के कारण बिना मुकदमा दर्ज किए जांच बैठा दी गई।
सीओ स्वर्णिमा सिंह को जांच मिली, लेकिन वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकीं।इसी बीच उन्हें सदर से हटाकर हर्रैया भेज दिया गया। राजनीतिक दबाव में घटना को दूसरी तरफ मोड़ने के प्रयास भी किए जाने लगे।इसी बीच थानेदार भी हटा दिए गए।
इसके बाद मामला प्रमुख सचिव गृह मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, विशेष सचिव ईशान प्रसाद सिंह, पुलिस मुख्यालय के आइजी रविशंकर के यहां तक पहुंचा। प्राथमिक जांच कराने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर सोनहा के थानेदार महेश सिंह ने इस प्रकरण में रेंगी गांव के फूल चन्द चौधरी की तहरीर पर गुजरात के भिलाड़ बलसाड़ निवासी अब्दुल रहमान खान, बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के रेंगी गांव की प्रेमा देवी, शिव पूजन व श्याम लाल, सिहबरा के पूर्व प्रधान कमालुद्दीन, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कोइलसा गांव के अब्दुल वहाब और इसी गांव के पल्लू राम, सोनहा थाना क्षेत्र के छनवतिया गांव के मोहम्मद असलम के खिलाफ धोखाधड़ी, कूचरचना, सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
फर्जी बैनामा पर दैनिक जागरण ने यह उठाया था मामला
गुजरात के वलसाड जिले के भिलाड़ बेस्ट नियर गरीब नवाज होटल भिलाड़ निवासी अब्दुल रहमान खान पुत्र अब्दुल माजिद खान बस्ती जिले के छनवतिया थाना सोनहा निवासी दिवंगत राम दुलारे चौबे पुत्र रुद्रनाथ बनकर जालसाजी कर लिया। ग्राम छनवतिया के मोहम्मद असलम पुत्र अब्दुल खालिद के निर्वाचन कार्ड नंबर TBM0139873 को स्कैन और एडिट कर वर्ष 2007 में मुस्लिम से हिंदू बनकर फर्जी पहचान पत्र बनवाया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से छानबीन कराई गई तो मामला पकड़ में आया। जब निर्वाचन कार्यालय से नकल प्राप्त किया गया तो फर्जीवाड़ा की पोल खुली। इसी मतदाता पहचान पत्र को स्कैन और एडिट कराया और एक महिला से मिलकर कंप्यूटर के माध्यम से फर्जी नाम से आधार कार्ड भी वर्ष 2016 बनवा लिया। इसके आधार पर प्रेमा देवी के नाम से बैनामा भी किया गया।
अब्दुल रहमान लंबे समय तक सोनहा थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव सेहबरा के मदरसे पर रहा। इस बीच इसने सल्टौवा ब्लाक में प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था। आवेदन सत्यापन में जब उसके मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड की मांग हुई तो उसने जल्दबाजी में गुजरात के निवास पते का आधार कार्ड नंबर 900494491819 भेज दिया। बाद में जब इसकी पोल खुल गई तो कुछ दिनों से इसने अपना ठिकाना बदल दिया।
यह भी पढ़ें- बस्ती में दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में मांस मिलने से हड़कंप, उन्नाव से भैंस का मीट लेकर संतकबीर नगर जा रहा था आरोपित
फर्जी पहचान पत्र, धोखाधड़ी, जालसाज़ी, मृतक व्यक्ति का प्रतिरूपण करते हुए भूमि की अवैध बिक्री, साजिश एवं गंभीर आपराधिक कृत्य से जुड़ा मामला निकला है। ग्राम छनवतिया के राम दुलारे चौबे के भाई राम पियारे पुत्र रुद्रनाथ ने बताया था कि मेरे छोटे भाई राम दुलारे चौबे की मृत्यु 30 वर्ष पहले हो चुकी है। भाई के हिस्से का करीब डेढ़ बिगहा जमीन फर्जी कागजात तैयार कराकर सिर्फ तीन लाख में बैनामा करा लिया गया।
जब मुझे इसकी जानकारी हुई कि हमारी संपत्ति को दूसरे लोगों ने फर्जी बैनामा करा लिया तो निबंधन कार्यालय के साथ न्यायालय के संज्ञान में लाया गया है। सभी प्रपत्र जब पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच सीओ रुधौली को सौंप दिया था। |
|