खरड़ एसडीएम कार्यालय में चेकिंग करता पुलिसकर्मी।
जागरण संवाददाता, मोहाली। खरड़ एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आधिकारिक ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज आया। ई-मेल में कार्यालय के साथ-साथ अन्य जगहों को निशाना बनाने की बात कही गई थी।
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और परिसर को तुरंत खाली करवा लिया गया। धमकी वाली ई-मेल सामने आने के बाद अधिकारियों ने बिना समय गंवाए कर्मचारियों, अधिकारियों और आने वाले नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में पूरा परिसर खाली हो गया।
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। कार्यालय भवन, कमरे, पार्किंग और आसपास के इलाकों की बारीकी से तलाशी ली गई। धमकी की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता और डाॅग स्क्वाॅड को भी तैनात किया गया था। आपरेशन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। ई-मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल सक्रिय हो गई है।
ई-मेल आईडी, सर्वर और तकनीकी डिटेल्स की जांच चल रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि दिखे तो पुलिस को सूचित करें। स्थिति नियंत्रण में है और जांच पूरी होने के बाद कार्यालय को खोल दिया गया। हाल के दिनों में ऐसी धमकियां बढ़ने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। |
|