LHC0088 • Yesterday 15:26 • views 611
जागरण संवाददाता, बाराबंकी। जमीन की लालच में पति ने साजिशन पत्नी को शारदा नहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया था। बहाना बनाया था कि उसकी पत्नी कहीं खो गई है।
कुछ दिन बाद उसी स्थान पर अज्ञात युवती का शव मिला, जिसकी पहचान कराने के लिए पुलिस ने पति को बुलाया। शव देखने से पहले ही पति डर गया और हत्या की बात कबूल दी। आरोपित को जेल भेजा गया है। देर शाम पत्नी का शव भी मिल गया।
यह है पूरा मामला
असंद्रा के पूरे छविनाथ शुक्ल निवासी मनोज रावत 30 दिसंबर को अपनी पत्नी सुनीत को बदोसराय स्थित कोटवाधाम दर्शन के बहाने साथ ले गया था, जिसके बाद दोनों लौटकर नहीं आए। मनोज के छोटे भाई ने 31 दिसंबर को असंद्रा थाना में भाई-भाभी की गुमशुदगी दर्ज करा दी।
एक जनवरी को मनोज वापस आया और बताया कि पत्नी कोटवा धाम से गायब है। इसके बाद पुलिस गायब महिला की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पांच जनवरी को असंद्रा पुलिस को बदोसराय के शारदा सहायक नहर के कसरैला झाल में एक अज्ञात युवती का शव मिलने की जानकारी हुई।
मनोज को शव की पहचान के लिए थाने बुलाया गया। इससे मनोज इतना डर गया कि असंद्रा थाना पहुंचकर उसने पत्नी सुनीता की नहर में धक्का देकर हत्या करने की बात बता दी।
एक बार बताया भी पत्नी का है शव
हत्या की बात स्वीकार करने पर असंद्रा पुलिस मनोज को हिरासत में ले लिया और बदोसराय में मिले शव की फोटो व शव दिखाया। काफी खराब हो चुके शव को एक बार तो मनोज ने पत्नी सुनीता का होने की बात कही, लेकिन बालों में अंतर होने पर पत्नी का शव होने से इनकार कर दिया। वहीं, गुरुवार की देर शाम सुनीता का शव कसरैला झाल के कुछ दूरी पर मिल गया है। शिनाख्त सुनीत की मां मोहनी ने की है।
पत्नी के नाम है 12 बीघा जमीन
एसएचओ असंद्रा आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मनोज की शादी 2016 में हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। मनोज की पत्नी सुनीता को मायके के हिस्से की 12 बीघा जमीन मिली थी। मनोज वह जमीन अपने नाम कराने की जिद कर रहा था, पत्नी तैयार नहीं हुई तो उसने साजिशन हत्या कर दी।
आरोपित को घटना स्थल दिखाया गया तो पता चला कि जहां उसने पत्नी को धक्का दिया था, उससे करीब दो किमी पहले दूसरा शव मिला था। साक्ष्य व हत्या की बात स्वीकार करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। उधर अनीता का भी शव मिल गया है।
-अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी |
|