Chikheang • The day before yesterday 16:26 • views 173
प्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, संभल। तहसील क्षेत्र के कस्बा सिरसी में सरकारी खाद के गड्ढों की 810 वर्ग मीटर भूमि पर बने मकान बनाने वाले आठ भवन स्वामियों को राजस्व विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उन्हें सोमवार तक का समय दिया गया है। क्षेत्र के कस्बा सिरसी में खाद के गड्ढों की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर वहां निर्माण करते हुए मकान बना लिए थे।
इसकी शिकायत मिलने पर वर्ष 2023 में तहसीलदार न्यायालय में इन भवन स्वामियों के खिलाफ वाद दायर किया गया था। जहां सुनवाई के बाद न्यायालय की ओर से बेदखली के आदेश दिए गए। इस पर इन भवन स्वामियों ने तहसीलदार न्यायालय की ओर से दिए गए बेदखली के आदेश के लिए अपील कर दी। यहां पर डीएम व एडीएम न्यायालय में सुनवाई हुई।
मगर यहां पर भी दिसंबर 2025 में उनकी अपील को खारिज करते हुए बेदखली के आदेश को बरकरार रखा गया। गुरुवार को नायब तहसीलदार बबलू कुमार के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल सिरसी पहुंचे। जहां उन्होंने खाद के गड्ढों की करीब 810 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने वाले अय्यूर हसन, कामिल, चांद, मोहम्मद हसन, रहबर, असगरी, अली हसन व जुल्फेकार को बेदखली का नोटिस दे दिया।
इसमें सोमवार तक स्वयं अवैध कब्जे को हटाने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर उसे ध्वस्त करने की चेतावनी दी गई है। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह राजस्व विभाग की नियमित प्रक्रिया का ही एक अंग है।
इसी प्रक्रिया के तहत सिरसी में सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बनाए गए मकान को लेकर मेरे न्यायालय तथा कुछ को अपीलीय अधिकारियों के न्यायालय द्वारा बेदखली के आदेश दिए गए थे। इसी को लेकर विभाग की टीम ने निरीक्षण कर वहां आठ लोगों को नोटिस दिए है। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
यह भी पढ़ें- संभल में फिर गरजेगा बाबा का बुलडोजर? तालाब की जमीन पर बने 40 अवैध मकान-दुकान चिन्हित, प्रशासन ने खींची लक्ष्मण रेखा! |
|