हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात चालक ने जहर खाकर की खुदकुशी। फाइल फोटो
केशव त्यागी, हापुड़। जिला पुलिस लाइन में तैनात एक चालक ने ड्यूटी के दौरान जहरीला पदार्थ खा लिया। चालक की पहचान सुधीर के रूप में हुई है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों की मानें तो एक थाने की प्रभारी महिला निरीक्षक द्वारा चालक का उत्पीड़न करने का मामला भी सामने आ रहा है। हालांकि अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे है।
गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया
घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब सुधीर महिला थाने में ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक उन्होंने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गया। साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया।
जहर खाने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत या मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है, हालांकि चालक का उत्पीड़न का जिक्र भी किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सुधीर हाल ही में छुट्टी से लौटे थे और मामले की गहन जांच की जा रही है। उनकी मौत की सूचना स्वजन को दे दी है। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए है।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में जमीन विवाद बना जानलेवा, बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर चलाई गोली; बाल-बाल बचे |