पलवल के सौंध गांव में अवैध शराब की सूचना पर रेड करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ। एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पलवल। मुंडकटी थाना इलाके के सौंध गांव में अवैध शराब की सूचना पर रेड के दौरान पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक किराना दुकान के मालिक और उसके परिवार वालों ने पुलिस वालों पर लाठी, रॉड और धारदार हथियारों से हमला किया। हमले के दौरान एक कांस्टेबल की वर्दी भी फट गई।
मुंडकटी थाना इंचार्ज तेजपाल ने बताया कि 8 जनवरी को थाने के सब-इंस्पेक्टर रोहित अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सौंध का राजू अपनी किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत रेड की।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, राजू ने शोर मचाकर अपने परिवार और दूसरे लोगों को इकट्ठा कर लिया। कुछ ही देर में 10-12 लोग लाठी और रॉड लेकर आ गए। आरोप है कि राजू ने अपनी जेब से चाकू निकालकर कांस्टेबल अमन पर हमला करने की कोशिश की, जो बाल-बाल बच गया।
हाथापाई और धक्का-मुक्की के दौरान आरोपियों ने कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी और पुलिस वालों को गालियां दीं। सब-इंस्पेक्टर रोहित की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और हत्या की कोशिश से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में राजू, उसका भाई भगत, भगत की पत्नी कविता, राजू की पत्नी सविता, हेमन और 10-12 अज्ञात लोग शामिल हैं। |