पीएम किसान सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी (AI Image)
संवाद सूत्र, सालमारी (कटिहार)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों के निबंधन का कार्य प्रखंड क्षेत्र में जोर-शोर से चल रहा है।
विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार, 9 जनवरी तक निबंधन की अंतिम तिथि निर्धारित थी, लेकिन सर्वर डाउन रहने और समय पर कई किसानों का निबंधन पूरा नहीं हो पाने के कारण तिथि बढ़ा दी गई है। फिलहाल, 10 जनवरी को अंतिम तिथि माना गया है।
हालांकि, यदि तकनीकी स्थिति सामान्य नहीं हुई तो समय-सीमा आगे भी बढ़ाई जा सकती है। प्रखंड की सभी 28 पंचायतों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए किसानों का निबंधन तथा बैंक खाते का ई-केवाईसी कार्य कराया जा रहा है।
शुक्रवार को अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम ने विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया और मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसानों को नए सिरे से निबंधन कराना अनिवार्य है, अन्यथा वे योजना की राशि से वंचित रह सकते हैं।
अंचल अधिकारी ने क्षेत्र के किसानों से समय रहते निबंधन एवं केवाईसी कार्य पूर्ण कराने की अपील की। इस मौके पर किसान सलाहकार धर्मदेव कुमार, राजस्व अमीन अमरजीत कुमार, किसान राजेश सिंह, अजीत कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Siwan Jamin Jamabandi: पिता-दादा के नाम से चल रही जमाबंदी, किसानों को रजिस्ट्रेश में हो रही परेशानी
यह भी पढ़ें- Bihar Jamabandi: जमाबंदी के नए नियम ने बढ़ाई चिंता, पीएम किसान योजना से बाहर होने का खतरा |