search

T20 World Cup 2026: तमीम इकबाल को बांग्‍लादेश क्रिकेट की भलाई पड़ी भारी, भारत के एजेंट घोषित कर दिए गए

deltin33 Yesterday 19:56 views 188
  

तमीम ने बीसीबी को दी थी सलाह।  



ढाका, पीटीआई : बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को भारत का एजेंट बताने पर पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने नाराजगी जताते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारी नजमुल पर जमकर भड़ास निकाली है। दरअसल, तमीम ने बीबीसी को सलाह दी थी कि वह भारत में टी-20 विश्व कप नहीं खेलने का फैसला भावुक होकर नहीं, बल्कि भविष्य को ध्यान में रखकर ले। इसके बाद बीसीबी की वित्त समिति के चेयरमैन नजमुल ने फेसबुक पोस्ट पर तमीम को भारत का एजेंट करार दिया।
भारतीय एजेंट का उदय होते हुए देखा

उन्होंने लिखा, इस बार बांग्लादेश के लोगों ने अपनी आंखों से एक भारतीय एजेंट का उदय होते हुए देखा है। इस पर तस्कीन अहमद, मोमिनुल हक और ताइजुल इस्लाम समेत कई मौजूदा व पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। इतना ही नहीं बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी नजमुल के बयान पर आश्चर्य जताया।
सार्वजनिक माफी की मांग की

उसने कहा, बीसीबी निदेशक नजमुल का पूर्व कप्तान तमीम के बारे में दिया गया बयान स्तब्ध करने वाला है। इससे हम बेहद आक्रोशित हैं। बांग्लादेश के सबसे सफल ओपनर के बारे में इस तरह का बयान पूरी तरह निंदनीय है। तमीम ने 16 वर्षों तक देश सेवा की है। यह केवल तमीम जैसे खिलाड़ी के बारे में नहीं है, बल्कि देश के किसी भी क्रिकेटर के बारे में ऐसी टिप्पणियां पूरी क्रिकेटिंग समुदाय के लिए अस्वीकार्य और अपमानजनक हैं।

हम इस टिप्पणी के खिलाफ कड़ा विरोध करते हैं। जब एक जिम्मेदार बोर्ड निदेशक सार्वजनिक मंच पर ऐसी टिप्पणियां करता है, तो यह बोर्ड अधिकारियों के आचार संहिता पर गंभीर सवाल उठाता है। हम पहले ही बीसीबी के अध्यक्ष को एक विरोध पत्र सौंप चुके हैं, जिसमें संबंधित बोर्ड निदेशक से सार्वजनिक माफी की मांग की गई है और उन्हें जवाबदेह ठहराने की मांग की गई है। हमें उम्मीद है कि बीसीबी अध्यक्ष जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करेंगे।
आईसीसी को 2 लेटर लिख चुका

गौरतलब है कि बीसीबी ने आईसीसी को दो बार पत्र लिखकर बांग्लादेश मैच भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की है। हालांकि आईसीसी की ओर से पहले उसे स्पष्ट किया जा चुका है कि बांग्लादेश की टीम को भारत में किसी तरह का खतरा नहीं है और मैच को फिलहाल शिफ्ट नहीं किया जाएगा।
क्या कहा था तमीम ने

तमीम इकबाल ने कहा था कि अगले महीने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश टीम की भागीदारी तय करते समय जनता की भावनाओं से प्रभावित न हों, क्योंकि ऐसे किसी भी फैसले का 10 साल बाद असर पड़ेगा। तमीम ने कहा कि फिलहाल स्थिति थोड़ी नाजुक है और अभी अचानक कोई टिप्पणी करना मुश्किल है।
एक बात आपको ध्यान में रखनी चाहिए कि अगर सब लोग एक साथ आएं तो कई मुद्दे बातचीत से सुलझाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपको यह सोचना होगा कि बांग्लादेश विश्व क्रिकेट में कहां खड़ा है और बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य क्या हो सकता है और फिर उसी के अनुसार फैसले लेने होंगे।

यह भी पढ़ें- \“भावनाओं में नहीं भविष्य के बारे में सोचकर फैसला ले बीसीबी\“, पूर्व कप्‍तान ने बांग्‍लादेश को दिखाया आइना

यह भी पढ़ें- Virat Kohli सहित इन 9 क्रिकेटर्स ने साल 2025 में क्रिकेट को कहा अलविदा, 4 खिलाड़‍ियों ने सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459302

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com