Chikheang • The day before yesterday 20:26 • views 181
कपिल मिश्रा के खिलाफ आतिशी के उस वीडियो को लेकर एफआईआर हुई।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जालंधर में दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ आतिशी के उस वीडियो को लेकर एफआईआर हुई है, जिसमें छेड़छाड़ करने की बात कही गई है। दिल्ली विधानसभा सदन ने इसे सदन की अवमानना करार दिया है और जालंधर पुलिस आयुक्त सहित उन सभी लोगों पर कार्रवाई की बात कही है, जो लोग इस मामले में शामिल मिलेंगे।
जालंधर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की जानकारी एक्स पर पोस्ट करके दी। वहीं पुलिस ने कहा कि आतिशी के वीडियो की फोरेंसिक जांच कराई गई, जिसमें उन्होंने कहीं भी गुरु शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस तरह उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भाजपा विधायक अभय वर्मा की ओर से लाए गए प्रस्ताव पर इस मामले को दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को कार्रवाई के लिए सौंप दिया है। अध्यक्ष ने साफ किया है कि विपक्ष की मांग पर वीडियो को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है।
उन्होंने कहा है कि यह केवल विधानसभा की संपत्ति है, इसे लेकर अगर कोई बाहरी व्यक्ति एजेंसी कुछ भी गतिविधि करती है तो वह सदन की अवमानना है। सत्तापक्ष के सदस्यों ने मांग की है कि जालंधर पुलिस आयुक्त को इस सदन में बुलाया जाए।
AAP विधायकों ने किया प्रदर्शन
शुक्रवार को सदन से बाहर आने पर आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन भी किया। बाद में कार्यकर्ताओं के साथ आप विधायकों ने चंदगीराम अखाड़ा के पास भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा आतिशी के वीडियो में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा की सदस्यता रद करने की मांग की।
इस दौरान आप विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि भाजपा वाले गुरुओं के नाम के पीछे छिपकर धर्म की गंदी राजनीति करना छोड़ दें और गुरु तेग बहादुर साहिब के कुर्बानी का इतिहास पढ़ें। गुरु साहिब ने धार्मिक कट्टरपन के आगे बिल्कुल नहीं झुकना सिखाया है।
यह भी पढ़ें- \“अपनी निजी जागीर समझकर चलाया रेल मंत्रालय...\“, लालू-तेजस्वी यादव और परिवार समेत 46 के खिलाफ चलेगा मुकदमा |
|