शानदार फॉर्म में हैं रोहित-विराट।
वडोदरा, पीटीआई: वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता और संदर्भ को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग ने शुक्रवार को कहा कि यह प्रारूप आज भी बेहद अहम है, क्योंकि इससे शानदार इतिहास वाले विश्व स्तर के दो टूर्नामेंट जुड़े हुए हैं।
न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है। इस दौरे का आगाज रविवार को यहां पहले वनडे से होगा। अगले महीने टी-20 विश्व कप और फिर आईपीएल के आयोजन के कारण वनडे सीरीज का महत्व थोड़ा कम हो गया है, लेकिन यंग इसके बड़े परिपेक्ष्य को देख रहे हैं।
3 घंटे किया अभ्यास
उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट संघ के मैदान में टीम के तीन घंटे के शुरूआती अभ्यास सत्र के बाद कहा, जब टी-20 विश्व कप बिल्कुल सामने हो, तो इस सीरीज का महत्व थोड़ा कम होना लाजमी है लेकिन जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो दो चीजे जुनून और प्रेरणा हमेशा होनी चाहिए। यह टेस्ट और टी-20 से अलग प्रारूप है और आजकल शायद हम इसे थोड़ा कम खेलते हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि यह याद रखना जरूरी है कि अब भी आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप है जो इसी प्रारूप में खेले जाते हैं और इनका इतने लंबे समय में बेहद गौरवशाली इतिहास रहा है। यंग के अहम योगदान से न्यूजीलैंड ने 2024-25 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में में 3-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
उस सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे यंग ने कहा कि टेस्ट में वह उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था। उन्होंने कहा कि हां, निश्चित रूप से मैं उस प्रदर्शन को शीर्ष पर रखूंगा। यंग ने यह भी साफ किया कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत से मिली हार का बदला लेने जैसी कोई सोच टीम के दिमाग में नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से अलग चुनौती थी। वह चैंपियंस ट्रॉफी थी और दोनों टीमें भी अलग थीं। इसलिए वह बात अब पीछे छूट चुकी है। हमारे दिमाग में वह बिल्कुल नहीं है। हम वनडे क्रिकेट की इस तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज को लेकर उत्साहित हैं और जैसे ही मैच शुरू होगा, हमारा पूरा ध्यान उसी पर होगा।
यंग ने पूर्व भारतीय कप्तान रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन दोनों स्टार को प्राइम फॉर्म में देखकर मुझे कोई हैरानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कोहली और रोहित बहुत ही उम्दा प्लेयर हैं। दोनों लंबे समय तक विश्व क्रिकेट में टॉप पोजीशन पर रहे। इन प्लेयर्स को मैं अपने आदर्श की तरह मानता हूं। मैं ही नहीं न्यूजीलैंड के प्लेयर भी उन्हें इसी तरह से देखते हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ Live Streaming: विराट-रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार, कब-कहां देखें मैच; जानिए डिटेल्स
यह भी पढ़ें- जय शाह ने मंच से कहा रोहित शर्मा को भारत का कप्तान, हिटमैन का रिएक्शन हो गया वायरल, देखें Video |
|