cy520520 • The day before yesterday 20:56 • views 829
कपड़े की दुकान से 50 हजार नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में गुरुवार की रात को चोर कपड़े की दुकान के शटर का ताला काटकर 50 हजार नकदी समेत डेढ़ लाख रुपये के कीमती सामान उठा ले गए। दुकानदार की सूचना पर शुक्रवार सुबह को मौके पर पहुंची पुलिस जांच की।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर महुई गांव निवासी रंजीत पुत्र स्व. घामू राम की इसी थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में कपड़ा की दुकान है। प्रतिदिन की तरह रंजीत गुरुवार की रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे।
शुक्रवार की सुबह बाजार के लोगों ने दुकान का शटर का खुला देख दुकान मालिक रंजीत कुमार को सूचना दी। खबर पाकर कपड़ा व्यवसायी मौके पर आ गए।
उन्होंने अपनी दुकान के शटर का ताला कटा देख सन्न रह गए। पीड़ित दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान में रखे 50 हजार रुपये नगदी के अलावा करीब एक लाख से अधिक के कीमती कपड़े उठा ले गए हैं।
महराजगंज थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि व्यवसायी की तहरीर पर घटना की जांच की जा रही है। |
|