search

रूसी झंडा लगे जब्त तेल टैंकर को लेकर ट्रंप की गलतबयानी, अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा निकला गलत

deltin33 Yesterday 22:57 views 467
  

अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैंकर से तेल निकाले जाने का किया था दावा (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूसी झंडा लगे एक तेल टैंकर को जब्त किए जाने के मामले में गलतबयानी सामने आई है। उन्होंने दावा किया था कि टैंकर से तेल निकाला जा रहा है। जबकि वास्तविकता यह है कि जब्त करने के दौरान टैंकर खाली था और वह तेल नहीं ले जा रहा था।

ट्रंप ने फाक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में गुरुवार को यह स्पष्ट करने इन्कार किया कि अटलांटिक महासागर में रूसी झंडा लगे तेल टैंकर को जब्त करने के बाद उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी।

उन्होंने एक प्रश्न पर कहा, \“मैं यह बताना नहीं चाहता, लेकिन सच यह है कि जब हम वहां पहुंचे तो दो रूसी जहाज एक पनडुब्बी और एक विध्वंसक, बहुत जल्दी वहां से चले गए। हमने टैंकर पर कब्जा कर लिया और अभी तेल उतारा जा रहा है।\“ हालांकि उनके इस दावे पर एनालिटिक्स फर्म केप्लर ने बताया कि जब्त करने के दौरान टैंकर पर कोई तेल नहीं था।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बुधवार को उत्तरी अटलांटिक में रूसी झंडा लगे मैरिनेरा (पूर्व में बेला 1) तेल टैंकर को जब्त किया था। रायटर के अनुसार, अमेरिका के दो अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कैरेबियाई क्षेत्र में ओलिना नामक टैंकर पर कब्जा किया जा रहा है। वेनेजुएला के तेल निर्यात पर शिकंजा कसने के प्रयास में हालिया हफ्तों में निशाना बनाया गया यह पांचवां पोत है।
चालक दल के दो सदस्य रिहा, रूस ने किया स्वागत

अमेरिकी कोस्ट गार्ड द्वारा जब्त मैरिनेरा तेल टैंकर पर सवार तीन भारतीयों समेत चालक दल के अन्य सदस्यों के भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बरकरार है। इस बीच रूस ने शुक्रवार को अमेरिका के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें टैंकर पर सवार उसके दो नागरिकों को रिहा करने का फैसला किया गया है।
अमेरिका ने एक और टैंकर किया जब्त

अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक और टैंकर को जब्त कर लिया है जिसने प्रतिबंधित जहाजों को वेनेजुएला जाने या वहां से निकलने से रोकने के उद्देश्य से लगाए गए अमेरिकी नौसैनिक नाकाबंदी को तोड़ने की कोशिश की थी, यह हाल के हफ्तों में पकड़ा गया पांचवां जहाज है।

\“अहंकार की चरम सीमा पर\“, खामेनेई ने ट्रंप पर साधा निशाना; कर डाली तानाशाहों से तुलना
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459317

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com