देहरादून के मेहूंवाला स्थित वन विहार में एक प्रापर्टी डीलर के घर हुई लूट।
जागरण संवाददाता, देहरादून: मेहूंवाला स्थित वन विहार में प्रापर्टी डीलर के घर चार हथियारबंद बदमाश घुस गए। बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर के स्वजनों को पीटा और नकदी व गहने लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश पैदल ही आए थे।
घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, सीओ अंकित कंडारी व पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिससे बदमाशों की पहचान की जा रही है।
शादाब निवासी वन विहार कालोनी मेहूंवाला ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे उनके घर पर चार बदमाश घुसे। उस समय घर पर उनकी पत्नी, सास व बच्चे थे। बदमाशों में एक की उम्र अधिक लग रही थी जबकि तीन की उम्र कम थी। इनमें एक के हाथ में चाकू जबकि दूसरे के हाथ में रिवाल्वर था। बदमाशों ने हुड वाला जैकेट पहना था। उन्होंने महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट करते हुए घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी।
बताया कि बदमाशों ने महिलाओं को डरा धमकाकर उनसे एक लाख रुपये नकद व कुछ जेवर लूटकर फरार हो गए। घटना का जायजा लेने के बाद पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
सीओ पटेलनगर कोतवाली ने बताया कि बदमाश रात 10 बजे घर में घुसे और करीब 20 मिनट घर के अंदर रहे। इस मामले में पुलिस व एसओजी की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ चेहरे सामने आए हैं, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। अब तक हुई जांच में यह बात सामने आई है कि बदमाश रेकी करने के बाद ही घर में घुसे।
यह भी पढ़ें- जंगल के लुटेरे ने साथियों संग की थी 84 लाख की लूट, दो हिरासत में; दो साथियों की तलाश में छापेमारी
यह भी पढ़ें- कानपुर में लुटेरे ने दिनदहाड़े घर में घुसकर वृद्धा का दबाया गला, 73 हजार रुपये लूटे |
|