जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। राज्यकर विभाग मुरादाबाद जोन में ईंट-भट्ठा कारोबार से जुड़े कर संग्रह को लेकर सख्ती और राहत दोनों का संतुलन बनाने की दिशा में अहम निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को अपर आयुक्त ग्रेड-1 अशोक कुमार सिंह कार्यालय कक्ष में भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक हुई।
इसमें तय हुआ कि छह लाख रुपये से अधिक टैक्स देने वाले भट्ठा व्यापारियों को नियमित जांच से छूट दी जाएगी, जबकि इससे कम टैक्स देने वालों पर विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी।
निर्णय लिया गया कि ट्रेडिंग फर्मों द्वारा उत्तराखंड सहित प्रांत से बाहर ट्रकों के माध्यम से भेजी जा रही ईंटों के वाहनों की सघन जांच की जाएगी। इस संबंध में अपर आयुक्त ग्रेड-1 ने बैठक में मौजूद अपर आयुक्त ग्रेड 2 एसआइबी आरए सेठ को प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
अपर आयुक्त ग्रेड-1 ने बताया कि मई 2025 में मुरादाबाद जोन में तैनाती के बाद से ही ईंट-भट्ठों के बिल कलेक्शन अभियान को लगातार तेज किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप गत वर्ष की तुलना में ईंट पर टैक्स प्राप्ति में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
इस दौरान भट्ठा एसोसिएशन संरक्षक सुनील अग्रवाल, महामंत्री संजीव चौधरी, अब्दुल वाजिद, सैद हुसैन, परवेज आलम, मोहम्मद फहीम मौजूद रहे। विभाग की ओर से ज्वाइंट कमिश्नर मोहित गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, अंकित मौर्य आदि रहे।
जोया टोल टैक्स प्लाजा पर पकड़ीं ईंटों से भरी दो ट्रालियां
मुरादाबाद : सचल दल असिस्टेंट कमिश्नर पूजा दीक्षित ने अमरोहा के जोया टोल टैक्स प्लाजा पर ईंटों से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रालियां पकड़ीं, जिनमें दोहरी बिल बुक का मामला सामने आया। दोनों वाहन पुलिस कस्टडी में सौंप दिए गए हैं।
जांच में पाया गया कि बालाजी ईंट उद्योग के बिल नंबर 371 और 380 अलग-अलग बुक से जारी किए गए थे। प्रारंभिक जांच में टर्नओवर एक करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए, जबकि केवल 23 लाख रुपये की बिक्री दर्शाई गई है। मामले में विभागीय कार्रवाई जारी है। |